Trending News: अक्सर सोशल मीडिया पर चाइना की ही खबरें ऐसी वायरल होती हैं जो किसी को भी हैरानी में डाल सकती है. एक ऐसी ही घटना चाइना की सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक महिला अपनी मौत के 14 साल बाद तक भी ऑफिस में आकर काम करती रही. यही नहीं, महिला ने रिटायर होकर उस कंपनी से 2023 तक करीब 46 लाख रुपये पेंशन भी ली. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.


45 लाख रुपये ले चुकी है पेंशन


दरअसल, उत्तरी चीन के अंदरुनी मंगोलिया क्षेत्र के वुहाई की एन नाम की एक महिला की 1993 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद भी महिला लगातार ऑफिस आती रही और काम करती रही. आप सोचेंगे कि मरा हुआ इंसान ऑफिल आकर काम कैसे कर सकता है, जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं. दरअसल, महिला की मौत के बाद उसकी बहन ने उसका आईडी कार्ड लिया और मृतक महिला की जगह पर उसकी बहन ऑफिस आती रही. यही नहीं महिला 2023 तक कंपनी से करीब 45 लाख रुपये पेंशन भी ले चुकी है.


हालांकि मृतक महिला और उसकी बहन दिखने में एक जैसी थी या नहीं इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं. वुहाई शहर के हैबोवन पीपुल्स कोर्ट की मानें तो मृतक महिला एन की मौत के 14 साल बाद 2007 तक उसकी बहन ने मृतक की जगह काम किया और वहां से रिटायर्ड होकर निकली. इसके बाद सन् 2023 तक महिला ने 16 सालों तक कंपनी से पेंशन भी उठाई. इसके बाद जब महिला की पोल पुलिस के सामने खुली तो महिला ने अपने सारे गुनाह स्वीकार किए, और पैसे चुकाने की बात भी कही.


यूजर्स आए समर्थन में


महिला के जुर्म कुबूलने के बाद चीन की एक अदालत ने महिला को 3 साल जेल की सजा सुनाई जिसे बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया. इसके अलावा वहां की अदालत ने महिला पर करीब 25000 युआन (करीब 2.5 लाख रुपयों) का जुर्माना भी लगाया गया. खबर के वायरल होने के बाद कई लोग महिला के साथ भी खड़े नजर आए. एक यूजर ने इंटरनेट पर लिखा...इसमें गलत क्या है, महिला ने पैसों के बदले काम भी तो किया है. एक और यूजर ने महिला के समर्थन में कहा....सिर्फ पेंशन के लिए कौन 14 सालों तक काम करेगा, उसने अपनी नौकरी संभाली और उसे अच्छे से अंजाम भी दिया, यही कारण रहा कि उसे 14 सालों तक काम भी करने दिया गया.


यह भी पढ़ें: AC In Bathroom: शख्स ने बाथरूम में लगवाया एसी, देखकर लोग बोले 'लाइफ में बस इतना अमीर होना है'