Viran News: कोरोना काल (Coronavirus) के दौरान दुनियाभर ने जो परेशानी झेली, वह वापस कोई नहीं देखना चाहेगा. हम सभी ने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को सड़कों पर आकर पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी के लिए तरसते देखा था. इस दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. कई कंपनियां बंद हो गई. लेकिन इस बीच कुछ कंपनियों के कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी कंपनी के प्रति पूरी निष्ठा दिखाते हुए काम किया. जिसका इनाम भी अब कर्मचारियों को मिलने जा रहा है.
दरअसल, ब्रिटेन की एक कंपनी कोरोना काल (Covid-19) के दौरान काम करने वाले अपने कर्मचारियों को रिवॉर्ड दे रही है. जिसके चलते कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वैकेशन पर ले जाने का प्लान बनाया है. उसका पूरा खर्चा कंपनी उठाएगी. ब्रिटेन की एक रिक्रूटमेंट एजेंसी यॉक का कहना है कि जिन लोगों ने कोरोना काल के दौरान काम किया कंपनी के जरिए उन्हें थैंक्यू के रूप में फ्री वैकेशन दिया जा रहा है
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने लिंक्डइन अकाउंट के जरिए शेयर की. जिसमें बताया है कि वह अपनी कंपनी के 55 लोगों को वैकेशन पर ले जा रही है. कंपनी अपने कर्मचारियों को नॉर्थ वेस्ट अफ्रीका से स्पेन के कैनरी आइलैंड्स ले जा रही है. अप्रैल के महीने में इस वैकेशन का आयोजन किया जाएगा.
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि साल 2021 में कंपनी को अच्छी ग्रोथ मिली है. जिसके चलते कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वैकेशन पर ले जाने का फैसला लिया है. रिक्रूमेंट एजेंसी का कहना है कि वह कार्डिफ में ऐसा करने वाली संभवत पहली कंपनी है. इसके लिए करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मकसद कर्मचारियों के बीच अच्छा माहौल बनाए रखना है.
यह भी पढ़ें:
Photo: पाकिस्तानी सांसद ने रचाई तीसरी शादी, 49 की उम्र में 18 साल की युवती को बनाया दुल्हन
Snake on Plane: Air Asia के विमान में सांप मिलने से हड़कंप, यात्रा के बीच पायलट ने लिया ये बड़ा फैसला