Job Termination of Employees Over Zoom Call: अगर किसी कर्मचारी की नौकरी एक वीडियो कॉल (Video Call) पर चली जाएं तो उसका क्या रिएक्शन होगा? यह कोई काल्पनिक बात नहीं है बल्कि एक हकीकत है. ऐसा ही कुछ हुआ Better.com के कर्मचारियों के साथ. इस कंपनी ने एक साथ 900 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है.  Better.com के CEO विशाल गर्ग (Better.com CEO Vishal Garg) ने Zoom Call पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.


कंपनी ने नौकरी से निकालने की यह वजह बताई
कंपनी की इस मीटिंग में विशाल गर्ग ने बताया, 'अगर आप इस वीडियो कॉल के पार्ट हैं तो तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक है जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार करीब 900 कर्मचारियों को इस मीटिंग में नौकरी से निकाला गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक CEO विशाल गर्ग ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इन कर्मचारियों पर ठीक से काम न करने और कस्टमर चुराने का आरोप लगा है.


कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रायन (Kevin Ryan) ने बताया कि इन कर्मचारियों में अपने काम को ठीक से नहीं किया है. इस कारण उन्हें कंपनी से निकाला गया है. विशाल गर्ग ने कहा कि वह ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहते थे लेकिन, मजबूरन उन्होंने यह कदम उठाया है. कंपनी के इस कदम के बाद यह जॉब इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. कोरोना महामारी के इस दौर में कई लोगों ने अपनी नौकरी खोएं है.  


ये भी पढ़ें-


Funny Viral Video: शादी में दूल्हे के साथ दोस्तों ने किया ऐसा मजाक, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


Viral News: जयमाल के बाद स्टेज पर खड़ी थी दुल्हन, बीच में प्रेमी ने आकर लड़की की भर दी सिंदूर से मांग, फिर हुआ ये