Trending Video: अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन को कौन नहीं जानता, जो बाइडेन आए दिन अपने भाषणों और टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया. वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक मंच पर भाषण देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को कुछ ऐसा कह दिया की जेलेंस्की भी इसे सुनकर हैरान रह गए. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
फिसली जुबान और घबरा गए जेलेंस्की
दरअसल, मौका था NATO सम्मेलन का, जिसमें एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिर से चर्चा में आ गए. NATO में भाषण देते हुए कहते हैं " और अब मैं मंच यूक्रेन के राष्ट्रपति को सौंपना चाहता हूं, जिनके पास उतना ही साहस है जितना दृढ़ संकल्प है, लेडीज एंड जेंटलमैन, राष्ट्रपति पुतिन, ये सुनने के बाद जेलेंस्की एक बार के लिए रुक जाते हैं और पोडियम पर आने में झिझकते हैं.
इसके बाद बाइडेन पोडियम से हटकर वापस पोडियम पर आते हैं और कहते हैं राष्ट्रपति पुतिन, आप पुतिन को हरा सकते हैं, जेलेंस्की. मेरी ध्यान पुतिन को हराने पर है, और हमें इसके बारे में सोचने की जरूरत है. इसके बाद बाइडेन जेलेंस्की से हाथ मिलाकर माइक उन्हें सौंप देते हैं. आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच कई महीनों से युद्ध जारी है, ऐसे में बाइडेन की यह गलती जेलेंस्की को और अधिक प्रभावित कर सकती है.
देखें वीडियो
इससे पहले भी फिसली है जुबान
यह पहली बार नहीं है जब बाइडेन की जुबान फिसली है. कुछ वक्त पहले पब्लिक में भाषण देते हुए बाइडेन ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति ट्रंप कहकर पुकारा था. बहरहाल, NATO में हुई इस गलती के आधे घंटे के बाद ही बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटेन के राष्ट्रपति ने नाटो , चीन, यूक्रेन और इजरायल के मुद्दों पर बात की.
यूजर्स ने यूं लिए मजे
@CensoredMen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 32.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 2 लाख बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स भी वीडियो पर मजे लेते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जेलेंस्की प्रार्थना कर रहे हैं कि बाइडेन से छुटकारा पाने से पहले चेक क्लियर हो जाए. एक और यूजर ने लिखा...जेलेंस्की को पता है कि अब उनका काम तमाम हो चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वह वास्तव में सही है जब पुतिन अंततः यूक्रेन पर कब्जा कर लेते हैं कि चीजें कैसे चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Video: लाइव कॉन्सर्ट में जिंदा मुर्गी को कच्चा चबा गया डांसर, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो