बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर फिल्मों में अपने कॉमेडी के लिए काफी पहचाने जाते हैं. वह लंबे समय से बॉलीवुड में कॉमेडी किंग की तरह पहचाने जाते हैं. इसका सबूत उनकी अनगिनत फिल्में हैं. फिलहाल फिल्मों के साथ ही जॉनी लीवर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी अपने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का मनोरंजन करते देखे जाते हैं.
हाल ही में जॉनी लीवर ने अपने मजाकिया कंटेंट पोस्ट के दौरान सभी फैंस को एक बार फिर से हंसने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर जॉनी लीवर की पोस्ट के सामने आते ही, हर कोई उनकी कॉमेडी देखा गुदगुदाते दिखाई दे रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका मुंबई के एक रेस्तरां में वसाबी खाते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें जापानी पेस्ट आज़माने के बाद उनकी प्रतिक्रिया देख यूजर्स की हंसी की रुकने का नाम नहीं ले रही है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जॉनी लीवर को मुंबई में क्रिसोल बैठे देखा जा सकता है, जिसमें वह अपनी प्लेट से वसाबी को टेस्ट करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि वसाबी के तीखे स्वाद के कारण उन्हें एक तेज सनसनाहट होती है. ऐसे मौके पर भी जॉनी लीवर अपने कॉमेडी किंग के अंदाज में अपने फनी रिएक्शन देते देखे जा रहे है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान हो रहा है.
जॉनी लीवर ने अपने वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा 'वसाबी को आजमाने के बाद तरोताजा हो गया'. फिलहाल जॉनी लीवर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख खुश हो रहे यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर जॉनी लीवर को 'एक्सप्रेशन्स किंग' बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
एक ही कलर की साड़ी में चेहरा छुपाए बैठी थी चार महिलाएं, बच्चे ने अपनी मां ऐसे को पहचाना
Watch: महिला ने बनाई कॉटन कैंडी से मैगी, वीडियो में देखें ये अजीब रेसिपी