Jugaad Video: 'आवश्यकता आविष्कार की जननी है' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. फिलहाल इन दिनों हम अपने आस-पास कई तरह के अनोखे आविष्कार (Invention) होते देख रहे हैं. जो की ज्यादातर जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) पर किए जा रहे हैं. वहीं यह जुगाड़ तकनीक इंसानों के लिए काफी काम आती दिख रही है.


हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर कई तरह के जुगाड़ू वीडियो हमें तेजी से वायरल होते देखने को मिले हैं. इन वीडियो में हमने लोगों को कई बड़े मुश्किल काम को आसान करने के लिए अनोखे हथकंडे अपनाते देखा है. फिलहाल एक वीडियो इन दिनों भीड़ में खड़े होने की समस्या से निजात दिलाता देखा जा रहा है.






कुर्सी को साइकिल से जोड़ा


दरअसल वायरल हो रही एक क्लिप में एक शख्स साइकिल चलाते नजर आ रहा है. उसकी साइकिल किसी भी दूसरी साइकिल से पूरी तरह से अलग नजर आ रही है. शख्स ने अपनी साइकिल के हैंडल की जगह एक कुर्सी को लगाया हुआ है. वह इस कुर्सी का इस्तेमाल भीड़ भरी सड़क पर बैठने के लिए करते देखा जा रहा है.


हैरत में डाल रहा जुगाड़


वीडियो में शख्स पहले तो साइकिल को चलाकर आते दिख रहा है. इसके बाद शख्स साइकिल से उतर कर उसे खड़ा करते हुए कुर्सी को जमीन पर रख उस पर बैठते दिख रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जुगाड़ लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर देर तक खड़े रहने से बचाने और बैठने में मदद देने के लिए बनाया गया है.


वायरल हुआ वीडियो


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस जुगाड़ू तकनीक (Jugaad Technique) को देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. दूसरी ओर 4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: पक्षी के शिकार के लिए घात लगाकर बैठी बिल्ली, अंत देख यूजर्स रह गए दंग


Dance Video: अफगानिस्तान पर जीत की खुशी से झूम उठी पाकिस्तानी हिरोइन, पति के साथ किया डांस