Smart Work Video: स्मार्ट वर्क को हार्ड वर्क से एक लेवल ऊपर माना जाता रहा है. यूं तो स्मार्ट वर्क के कई उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. लेकिन बीते कुछ दिनों से जिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है वो स्मार्ट वर्क को असल में काम करते हुए दिखाता है. दो युवक स्मार्ट वर्क कॉन्सेप्ट को इस्तेमाल करते अपने घंटों के काम को मिनटों का बना देते है. चलिए हम आपको बता देते हैं कि किस तरह से युवकों ने स्मार्ट वर्क से अपने घंटों के काम को मिन्टों का बनाया है. 


युवकों ने लगाया ये शानदार जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक घर में कुछ चिनाई का काम कर रहे हैं. एक युवक छत पर बैठा हुआ है तो दूसरा नीचे प्लास्टर बना रहा होता है. प्लास्टर को नीचे से ऊपर लेकर आने में घंटों का वक्त लगता है. ऐसे में दोनों युवक स्मार्ट वर्क का सहारा लेते हैं. नीचे प्लास्टर बना रहा युवक प्लास्टर बनाकर उसे छत की ओर उछाल देता है. वहीं छत पर बैठा युवक प्लास्टर को झट से कैच कर लेता है. हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क करके युवक घंटों के काम को मिन्टों में कर लेते हैं. 


यहां देखिए पूरा वीडियो:






1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो अपलोड होने के बाद से ही वायरल है. अब तक 1 लाख से ज्यादा बार वीडियो को प्ले किया जा चुका हैं. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को देखकर दोनों युवकों के काम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Badhaai Do के गाने पर छोटी सी बच्ची के धमाकेदार डांस का वीडियो


Watch: टीवी में टॉम एंड जैरी देख रहे बच्चों को पिता ने दिखाया जादू और फिर...