Jugnu Challenge Viral Video: इंस्टाग्राम इन दिनों युवाओं का सबसे पसंदीद प्लैटफॉर्म बना हुआ है. यहां हम फोटोज लगाने के साथ-साथ शॉर्ट वीडियोज भी शेयर कर सकते हैं. आए दिन यहां कोई ना कोई ट्रेंड या चैलेंज चलता ही रहता है जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं और ट्रेंड के इस चेन में भाग भी लेते हैं.
इन दिनों सोशल मीडियो पर एक इंस्टा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बादशाह के वायरल गाने जुगनू पर मेडिकल छात्रों के एक ग्रुप को डांस करे देखा जा सकता है. यह वीडियो ऑनलाइन काफी ट्रेंड कर रहे है. वीडियो में मेडिकल छात्राओं ने जुगनू चैलेंज में पार्टिसिपेट कर ऐसा अंदाज दिखाया कि अब लोग इसे तेजी से शेयर करने लगें.
क्या है जुगनू चैलेंज
दरअसल जुगनू चैलेंज बादशाह का एक गाना है जिसके 30 सेकेंड के पार्ट पर लोग वीडियो बना रहे हैं. यह चुनौती इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी और अबतक कई बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेसेज भी इसमें शामिल हो चुके हैं. चैलेंज में लोगों को बिल्कुल वैसे ही डांस करना है जैसे ओरिजनल गाने में बादशाह और आकांक्षा शर्मा ने किया है. वहीं जहां यह गाना सुनने में बेहद मजेदार है वहीं इस वीडियो पर डांस करना भी बेहद ही सरल है.
क्लिप को चिन्मई रेड्डी ने किया था पोस्ट
वहीं मेडिकल छात्राओं की यह वायरल क्लिप सबसे पहले चिन्मई रेड्डी ने पोस्ट किया था. इस वीडियो में छह लड़कियों को गाने की आकर्षक बीट्स पर थिरकते हुए दिखाया गया था. ये छात्राएं कॉलेज ड्रेस में हैं और उनके गले में कॉलेज का एडमिटकार्ड भी लटका हुआ है. वीडियो में जैसे ही गाना बैकग्राउंड में बजना शुरू हुआ वैसे ही उन्होंने पूरी तरह से सिंक्रोनाइज़्ड स्टेप्स में उस पर डांस किया. इस वीडियो को ऑनलाइन रोस्ट किए जाने के बाद, क्लिप को अबतक 5.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोगों को उनका ये डांस काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: