Trending Elephant Video: जानवरों की मजेदार हरकतें जब कैमरे में कैद हो जाती हैं तो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो जाती है. इन वीडियो के कंटेंट (Video Content) दिलचस्प और मजेदार होते हैं जो ऑनलाइन यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो छोटे हाथी का सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में हाथी की मां अपने बच्चे को टीले से नीचे उतरना सिखा रही है. माँ सबसे पहले खड़ी होती है और अपने पैरों को मोड़ते हुए धीरे-धीरे नीचे उतर जाती है. हाथी मां इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे करती है ताकि उसका बच्चा समझ सके. छोटा जंबो (Jumbo) पूरी एकाग्रता के साथ अपनी मां को देखकर सीखने की कोशिश करता है. हालांकि, आगे वीडियो में जो होता है उसे देखकर आप लोटपोट हो जायेंगे.


वीडियो देखें: 







लुढ़क गया छोटा हाथी


वीडियो में आपने देखा कि अपनी मां की नकल करने के चक्कर में छोटा हाथी अपनी टांगों को मोड़ लेता है, लेकिन डर के मारे आगे नहीं बढ़ पाता है. जंबो अपने पैरों को जमीन से छूने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वो असफल रहता है. इसके बाद, जंबो नीचे उतरने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए टीले से नीचे लुढ़क जाता है. वहां मौजूद अन्य हाथी भी उसकी गतिविधि देखकर हैरान रह जाते हैं.


जंबो का वीडियो हुआ वायरल


वीडियो को ट्विटर पर "buitengebieden" पेज  द्वारा शेयर किया गया है. महज 37 सेकेंड के वीडियो ने अब तक  9.7 मिलियन व्यूज़ जुटा लिए हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इसको रीट्वीट भी कर रहे हैं. इस हाथी के मजेदार वीडियो (Elephant Funny Video) पर यूजर्स के ढेरों कमेंट भी आए हैं.  एक यूजर ने लिखा है कि, 'इतना छोटा हुए भी उसने अपनी राह बनाई. वह हाथी आत्म निर्भार हैं." एक दूसरे यूज़र ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि, "मुझे आशा है कि उसको चोट नहीं लगी होगी."


ये भी पढ़ें:


China: हाथी ने सूंड से उठाकर लौटाया बच्चे का जूता, नहीं यकीन तो खुद देख लीजिए वीडियो


Watch: पानी पीने की कोशिश करते हाथी के बच्चे का ऐसा मजेदार वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा