Anant Ambani Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में Justin Bieber बने 'जतिन तबलची', यूजर्स बोले- अंबानी है तो मुमकिन है...
Justin Bieber Viral Photo: जस्टिन बीबर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि यह तस्वीर अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी की है. इस फोटो की काफी मौज ली जा रही है.
![Anant Ambani Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में Justin Bieber बने 'जतिन तबलची', यूजर्स बोले- अंबानी है तो मुमकिन है... Justin Bieber photo viral on social media during performance in Antilia Anant Ambani Radhika merchant sangeet ceremony user says ambani hai to mumkin hai Anant Ambani Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में Justin Bieber बने 'जतिन तबलची', यूजर्स बोले- अंबानी है तो मुमकिन है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/4cb2677603476f3186ee21e46ed037e21720185030022887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस वक्त सुर्खियों में है. दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे, लेकिन उससे पहले हो रही रस्मों की चर्चा हर किसी को चकाचौंध कर रही है. दरअसल, अंबानी परिवार के इन इवेंट्स में देश-दुनिया के कलाकार परफॉर्म कर रहे हैं, जिनमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर भी शामिल हैं. अब अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जस्टिन बीबर हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जतिन तबलची और जतिन बीरबल कह रहे हैं. आखिर क्या है इसकी वजह, आइए जानते हैं.
83 करोड़ में परफॉर्म कर रहे बीबर?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के मौके पर हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर भी शुक्रवार (5 जुलाई) को भारत आ गए. वह एंटीलिया में आयोजित संगीत सेरेमनी में शामिल हुए. कहा जा रहा है कि अंबानी के फैमिली इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर को 83 करोड़ रुपये मिले हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
जस्टिन बीबर के फोटो ने मचाई धूम
अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रही है. इसमें जस्टिन बीबर का ऐसा अवतार नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वह एकदम देसी अंदाज में दिखे. उनका नया लुक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
ऐसे मजे ले रहे यूजर्स
जस्टिन बीबर की इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं, जिन्हें पढ़कर जस्टिन बीबर भी अपना मुंह छिपा लेंगे. एक यूजर ने लिखा है कि पैसों का चक्कर बाबू भइया, पैसों का चक्कर. दूसरे यूजर ने कहा कि यह जस्टिन बीबर नहीं, जतिन तबलची है. एक ने तो सनातन धर्म में जस्टिन बीबर का स्वागत कर लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ढोकला खाने के बाद जतिन बीरबल. एक और यूजर ने तो साफ-साफ कह दिया कि अंबानी है तो मुमकिन है.
ये कलाकार भी कर चुके परफॉर्म
बता दें कि अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में रिहाना और पॉप सिंगर केटी पेरी भी नजर आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में परफॉर्मेंस के लिए रिहाना को 74 करोड़ रुपये और केटी पेरी को 45 करोड़ रुपये दिए गए थे. हालांकि, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें: घर की छत पर पहुंच गया उड़ने वाला सांप, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)