क्या धरती को भी निगल जाएगा ब्लैक होल? स्पेस का ऐसा खौफनाक नजारा देखकर घबराए लोग
Black Hole Video: ब्लैक होल आकाश में कई सारे तारों के ढहने से बनते हैं. यह एक ऐसी जगह है, जहां बहुत कम जगह में बहुत ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है.
Trending News: ब्लैक होल को लेकर कई सारी अफवाहें इन दिनों आम हैं. सोशल मीडिया से लेकर चाय की बैठकी तक, हर कोई सिर्फ ब्लैक होल की चर्चा कर रहा है. ऐसे में JWST ने ब्लैक होल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि दिखने में काफी भयावह है, और यह दावा किया जा रहा है कि यह धीरे धीरे आकाशगंगा को खत्म कर रहा है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल करते हुए खगोलशास्त्रीयों (Astronomers) ने आकाश में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल देखा जो आकाशगंगा को अपनी भूख शांत करने के लिए निवाला बना रहा है. ब्लैक होल 2 मिलियन मील प्रति घंटे की गैसीय हवाओं से आकाशगंगा को अपने अंदर समा रहा है.
क्या होता है ब्लैक होल
ब्लैक होल आकाश में कई सारे तारों के ढहने से बनते हैं. यह एक ऐसा स्थान है जहां बहुत कम जगह में बहुत ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है. यह इतना ज्यादा प्रभावी होता है कि इससे प्रकाश भी नहीं बच पाता. इसे लेकर वैज्ञानिकों ने कई सारी खोजें की हैं, जिससे हमें ब्रह्मांड के बारे में काफी कुछ पता लगा है, लेकिन आज भी कई सारे रहस्य ऐसे हैं, जो अभी तक कोई नहीं जान पाया है. ब्लैक होल की ग्रैविटी इतनी ज्यादा है कि उसमें कई सारी आकाशगंगाएं एक साथ समाकर खत्म हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
आकाशगंगा को अपना भोजन बना रहा है ब्लैक होल
आपको बता दें कि किसी भी आकाश गंगा का खात्मा तब होता है जब उसमें तारों के बनने की प्रक्रिया खत्म हो जाती है. ऐसा तब हो सकता है जब तारों में गैस और धूल के बादल खत्म हो गए हों. वैज्ञानिकों का लंबे समय से यह मानना है कि आकाशगंगाओं को उनके ब्लैक होल उनकी गैस और धूल के कण खत्म करके धीरे-धीरे मार रहा है. हवा के दबाव के चलते कई सारी आकाशगंगाएं ब्लैक होल में समा रही हैं, जिससे पृथ्वी का अंत कथित तौर पर नजदीक माना जा रहा है ऐसा वैज्ञानिकों को शक है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट
तो क्या खत्म हो जाएगी पृथ्वी?
ब्लैक होल ब्रह्मांड में मौजूद एक ऐसा सत्य है, जिसे अब तक कोई पूरी तरह समझ नहीं पाया. दरअसल, ब्लैक होल के आस पास विज्ञान के सभी नियम फेल हो जाते हैं. खासतौर से फिजिक्स के नियम. ब्लैक होल में आपको सिर्फ दो ही चीज दिखाई देगी, पहली गुरुत्वाकर्षण और दूसरा अंधकार...दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्लैक होल में गुरुत्वाकर्षण की शक्ति इतनी ज्यादा है कि जैसे ही पृथ्वी इसमें समाएगी इंसान पास्ता की तरह लंबे लंबे खिंच जाएंगे. सबसे बड़ी बात की ये खींच तान तब तक मची रहेगी, जब तक कि इसे बाहरी बल के जरिए इसे रोका ना जाए. ससेक्स विवि के फिजिक्स के प्रोफेसर कैवमेट इसे लेकर कहते हैं कि जब कभी पृथ्वी ब्लैक होल में जाएगी तो इंसान स्पेगेटीफिकेशन को फील करेंगे. ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई चीज खिंचते हुए पतली हो जाती है. इंसानों के साथ जब ये होगा तो बहुत दर्दनाक होगा और इससे होने वाली मौत बहुत पीड़ा दायक होगा.
यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी