Video: पंजाबी गाने वखरा स्वैग पर डांस करते नजर आए BTS के जुंगकुक, फैन ने एडिट किया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोरियन पॉप सुपरग्रुप बीटीएस के मेंबर जियोन जुंगकुक को पंजाबी सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो उनके किसी फैन ने एडिट किया है.
![Video: पंजाबी गाने वखरा स्वैग पर डांस करते नजर आए BTS के जुंगकुक, फैन ने एडिट किया वीडियो K-pop supergroup BTS Jungkook danced to hit Punjabi song Wakhra Swag Video: पंजाबी गाने वखरा स्वैग पर डांस करते नजर आए BTS के जुंगकुक, फैन ने एडिट किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/17c89ff175777560eb4930baeb71b2f51674450348391212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में कोरियन पॉप सुपरग्रुप बीटीएस के फैंस की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बीटीएस ग्रुप के मेंबर की लोकप्रियता में आए दिन इजाफा हो रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आने वाले उनके वीडियो को वायरल होने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगता है. वहीं हमारे देश में बीटीएस ग्रुप के मेंबर्स के वीडियो को उनके फैंस भारतीय गानों के साथ एडिट कर तेजी से शेयर करते नजर आते हैं.
हाल ही में बीटीएस के मेंबर जियोन जुंगकुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह दोनों हाथों को ऊपर करते डांस करते नजर आए थे. जिसके बाद यह वीडियो उनके एक इंडियन फैन के हाथ लग गया. जिस पर उनके फैन्स ने एक पंजाबी गाने को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिलहाल पंजाबी गाने पर थिरकते देख हर कोई इस वीडियो को काफी पसंद कर रहा है.
View this post on Instagram
फैन ने वीडियो किया एडिट
फिलहाल वायरल हो रही इस वीडियो में जियोन जुंगकुक को नव इंदर और बादशाह के हिट ट्रैक वखरा स्वैग पर 'डांस' करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में फैन्स ने जुंगकुक के डांस स्टेप्स को गाने के साथ अविश्वसनीय रूप से सिंक कर दिया है. जिसे देखने के बाद कोई यह नहीं जान पा रहा है की ये वीडियो एक एडिटेड है. वीडियो को पहली नजर में देखने पर यह आपको विश्वास दिलाएगा कि जुंगकुक ने वास्तव में पंजाबी गाने पर डांस किया है.
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 7 लाख 73 हजार व्यूज और एक लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे अद्भुत बताते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स लगातार कोरियाई सुपरस्टार जियोन जुंगकुक को सच्चा पंजाबी मुंडा बताते देखे जा सकते हैं, जो यह बता रहा है कि उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए शख्स ने की सिकाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)