Watch: Kacha Badam Song पर The Great Khali का स्वैग, लोग बोले- वाह उस्ताद मौज कर दी!
Viral Video: कच्चा बादाम (Kacha Badam Song) गाने पर खली का डांस सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, लोग इस गाने पर उनकी लिप्सिंग को काफी पंसद कर रहे हैं.
![Watch: Kacha Badam Song पर The Great Khali का स्वैग, लोग बोले- वाह उस्ताद मौज कर दी! kaccha Badam song The Great Khali Dance on kaccha Badam Khali Dance Viral Video bjp punjab election Watch: Kacha Badam Song पर The Great Khali का स्वैग, लोग बोले- वाह उस्ताद मौज कर दी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/874592a33870b65ae36ff86b84e45563_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: कच्चा बादाम गाने ने इस वक्त इंटरनेट पर धूम मचा रही है. इस गाने का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आम हो या खास हर कोई इस गाने पर डांस करता दिखाई दे रहा है. क्या करें इस गाने के बोल और संगीत है ही इतना मजेदार कि सुनते ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. कुछ दिन पहले रानू मंडल ने इस गाने को अपने अंदाज में गाकर फिर से सुर्खियां बटोरी थीं. अब इस गाने पर द ग्रेट खली (The Great Khali) ने डांस कर तहलका मचा दिया है. आप सोच रहे होंगे कि खली और डांस! लेकिन यह सच है. खली का इस गाने पर लिप्सिंग करना और डांस करना दोनों ही लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर खली का यह वीडियो धमाल मचा रहा है.
बिस्तर पर ही लेटे-लेटे थिरकने लगे खली
वीडियो में आप देखेंगे कि खली एक बिस्तर पर कोट पैंट पहने और सिर पर टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वह कच्चा बादाम गाने पर लेटे-लेटे ही थिरकने लगते हैं. यही नहीं, वह इस गाने पर लिप्सिंग भी करते हैं. हालांकि वह गाने को सही तरीके से गा तो नहीं पाते लेकिन लिप्सिंग करने का उनका यह अंदाज लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
खली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो पर अब तक सवा लाख व्यूज आ चुके हैं. वहीं वीडियो पर खली के फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Trending: बीजेपी में शामिल हुए द ग्रेट खली, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Watch: बच्चे की फरमाइश पर एलेक्सा ने बजाया मनपसंद गाना, दिल जीत लेगी मासूमियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)