उत्तर प्रदेश के कानपुर से डकैती का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आमतौर पर चोर अगर किसी के घर में घुसते हैं तो उनका सबसे पहला काम घर में मौजूद कीमती चीजों की चोरी करना होता है. हालांकि कानपुर से जो मामला सामने आया है, उसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल घर के मालिक की पत्नी की डेथ हो गई थी, इसलिए वह उसके अंतिम संस्कार के लिए घर को बंद करके बाहर गया हुआ था. चोरों को इस बात की खबर लग चुकी थी कि घर में कोई नहीं है. बस फिर क्या था, डकैती के इरादे से तीन चोरों ने घर पर धावा बोल दिया.


तीनों चोरों ने घर में चोरी करने की योजना बनाई थी. हालांकि इनमें से एक चोर दीपक ने इतनी शराब पी ली थी कि वह नशे में धुत होकर घर में ही सो गया. जबकि बाकी दोनों चोर (सोनू और सुनील) घर का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. जब सुबह हुई तो पुलिस को इस घटना की खबर लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोते चोर दीपक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. दीपक के साथ-साथ सोनू को भी पकड़ लिया गया. हालांकि सुनील अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है.


चली गई थी नौकरी, इसलिए की चोरी


पुलिस ने तीसरे चोर सुनील की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तीनों चोर नौबस्ता के रहने वाले हैं. जब पुलिस ने दीपक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इलाके में ही एक कोचिंग सेंटर में मैथ्स पढ़ाता है. हालांकि हाल ही में उसे कोचिंग क्लास से बाहर निकाल दिया गया, जिसकी वजह से उसके जीवन में पैसों की तंगी आ गई. वह बेरोजगार हो गया था. उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए उसने दो चोरों के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई. 


गहने और कैश लेकर भागे


जानकारी के मुताबिक, चोर घर में रखे गहने और कैश लेकर भाग गए थे. जिस घर में चोरी हुई थी, उस घर के मालिक का नाम इंद्र कुमार तिवारी है. इंद्र प्राइवेट नौकरी करते हैं. अपनी पत्नी का निधन हो जाने के बाद वह अंतिम संस्कार के लिए परिवार सहित गांव चले गए थे. उनके पड़ोसियों ने उन्हें घर का ताला टूटा होने की सूचना दी थी. जिसके बाद इंद्र ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. 


ये भी पढ़ें: बिना सिर वाला सिक्योरिटी गार्ड! ये Photo देखकर खौफ में आए लोग, आखिर क्या है सच?