Watch: ‘तीन थानों की पुलिस यहां लगवा दूंगी’, महिला पुलिसकर्मी ने व्यापारी को दी धमकी, वीडियो वायरल
Trending Video: महिला पुलिस अधिकारी ने शख्स से कहा, चुप रहो वरना तीन थाने की पुलिस यहां लगवा दूंगी. वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई.
![Watch: ‘तीन थानों की पुलिस यहां लगवा दूंगी’, महिला पुलिसकर्मी ने व्यापारी को दी धमकी, वीडियो वायरल Kanpur Female policeman threatened businessman watch viral video Watch: ‘तीन थानों की पुलिस यहां लगवा दूंगी’, महिला पुलिसकर्मी ने व्यापारी को दी धमकी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/fcc6f0f7eecd2ccc78fa9418f512b3c81703241043914208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कानपुर पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. बात इतनी बढ़ गई कि महिला पुलिसकर्मी ने यहां तक कह दिया कि तीन थानों की पुलिस यहां लगवा दूंगी. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान के अंदर शख्स वीडियो बना रहा है. वहीं, उसके आसपास कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं. वीडियो बनाने से एक पुलिसकर्मी भड़क जाता है, जिसके बाद वह गुस्से में आकर शख्स को थप्पड़ मार देता है. हंगामा बढ़ता देख उस पुलिसकर्मी को बाहर निकाला जाता है. लेकिन वहां खड़ी महिला पुलिसकर्मी युवक को धमकाने लगती है. महिला पुलिस अधिकारी ने शख्स से कहा, चुप रहो वरना तीन थाने की पुलिस यहां लगवा दूंगी. वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई. सोशल मीडिया पर अब यूजर्स के बीच इसको लेकर खूब चर्चा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
📹📹📹
— Irfan Ashrafi (@IrfanAshrafi17) December 20, 2023
सीसामऊ थाने अंतर्गत एसीपी के सामने पुलिस ने कि व्यापारी से धक्का मुक्की और मारपीट
वीडियो बनाने पर पुलिस हुई नाराज। भारी संख्या में व्यापारी पहुंचे सीसमऊ थाने व्यापारियों में पुलिस द्वारा हाथ उठाए जाने पर आक्रोश
ताकत के बल पर दादागिरी@Uppolice #viralvideo @kanpurnagarpol pic.twitter.com/rkyJLGcHob
कानपुर एडीसीपी सेन्ट्रल की तरफ से दी गई सफाई
वायरल वीडियो पर पर कानपुर एडीसीपी सेन्ट्रल की तरफ से सफाई दी गई है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों और दुकानदार के बीच बहस हो गई. इस दौरान एक दरोगा ने अभद्रता की, जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
दिनांक 20.12.2023 को थाना सीसामऊ अन्तर्गत पैदल गश्त के दौरान पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों से बात की जा रही थी इसी दौरान दोनों पक्षों के मध्य कहासुनी हो गयी जिसके सम्बन्ध में एडीसीपी सेन्ट्रल महोदया द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/nXpqRUD5at
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) December 20, 2023
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)