Kapil Dev Kidnapping Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल देव काफी मुश्किल में नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल देव को कुछ लोग पकड़कर ले जा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कपिल देव की सलामती को लेकर काफी लोग पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपिल देव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.
गौतम गंभीर ने शेयर किया वीडियो
दरअसल ये वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि "क्या किसी और को भी ये क्लिप मिली है? उम्मीद है कि ये असली न हो और कपिल पाजी एकदम ठीक हों."
वीडियो में क्या आया नजर?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल देव के हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए हैं और दो लोग उन्हें खींचकर ले जा रहे हैं. उनके मुंह पर भी कपड़ा बांधा गया है. ऐसा लग रहा है कि कपिल देव के ये लोग किडनैप करके ले जा रहे हैं. कपिल देव को लेकर जा रहे ये दोनों लोग उनके साथ जोर जबरदस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए गौतम गंभीर के वीडियो को 50 लाख लोगों ने देखा है.
क्या है सच्चाई?
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि कपिल पाजी को किडनैप कर लिया गया है, वहीं कुछ लोग उनकी सलामती को लेकर चिंता जता रहे हैं. हालांकि कपिल देव का कामकाज देखने वाली टीम की तरफ से बताया गया है कि ये एक विज्ञापन के दौरान शूट हुआ वीडियो है. कपिल पाजी एकदम सही सलामत हैं.