Kargil Vijay Diwas Video: भारत में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज यानी 26 जुलाई के दिन ही साल 2004 में भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध मे जीत दर्ज की थी. देश आज 25वां कारगिल दिवस मना रहा है. देशभर में कई जगह कारगिल विजय दिवस के लिए समारोह आयोजित होते हैं. जहां भारतीय सैनिकों को सम्मानित किया जाता है.


तो आज के दिन भारत का आम नागरिक देश के जवानों के लिए अपनी अपनी कृतज्ञता भी जाहिर करते हैं. जहां युवा और बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे भी इसमें शामिल होते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कारगिल विजय दिवस के दिन भारतीय सेना के जवानों को तिरंगा थमाते हुए दिख रहा है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 


बच्चे ने जवानों को थमाया तिरंगा


भारतीय सेना के जवान 24 घंटे देश के नागरिकों की रक्षा में सरहदों पर तैनात होते हैं. उन्हीं की बदौलत देश की जनता आराम से बिना किसी खतरे की आहट के सो पाती है. अक्सर लोग साल मेें 15 अगस्त और 26 जनवरी सिर्फ दो बार ही सेना और सेवा की अहमियत पर ज्यादा तवज्जो देते हैं. लेकिन कारगिल विजय दिवस के दिन भी भारत में काफी लोगों सेना के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाते हैं.


ऐसा ही कुछ इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सेना के कुछ जवान भारतीय सेना की बख्तरबंद गाड़ी के साथ सड़क पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी सड़क पर एक छोटा बच्चा आता है. और वह पास खड़े भारतीय सेना के जवानों को तिरंगा थमा देता है. जवान बच्चे से तिरंगा लेने के बाद उस छोटे को सैल्यूट भी करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  






लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर@BhawaniPallavi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 2 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जय हिंद जय भारत.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यह हिंद की सेना.' 


यह भी पढ़ें: Video: दिल्ली में गला घोंटू गैंग ने दिनदहाड़े सब्जी बेचने वाले को लूटा, रोंगटे खड़े कर देने वाला है वीडियो