Karnataka Ghatiana Crab: वैज्ञानिकों के अनुसार, दुनियाभर में केकड़े (Crabs) की चार हजार से भी अधिक प्रजातियां हैं, जिसमें से भारत (Crabs In India) में अभी तक 125 प्रजातियों की पहचान की गई है. इसी के साथ घाटियाना किस्म के केकड़ों की 13 प्रजातियों को अब तक देखा गया है. वहीं अब ये संख्या 14 हो गई है. 


अभी कुछ दिन पहले ही कर्नाटक (Karnataka) के उत्तर कन्नड़ जिले में एक नए प्रकार के केकड़े की खोज की गई है. यहां के येलापुर क्षेत्र में वन विभाग कर्मियों ने घाटियाना प्रजाति के इस ताजे पानी के केकड़े की (fresh water bicolor crab) खोज की है. 






इस केकड़े की रिसर्च करने वाली टीम ने बताया कि घाटियाना किस्म का यह केकड़ा कई रंग लिए होता है. अभी जिस केकड़े को खोजा गया है वो दो रंग का है. इस केकड़े का रंग सफेद और बैंगनी है, जिसे 'बाइकलर' कहा जाता है.


कर्नाटक वन विभाग ने जारी की तस्वीर


रिसर्च टीम ने यह भी बताया कि ये केकड़े ज्यादातर पश्चिमी घाट के ऊंचे इलाकों में चट्टानों के छिद्रों में रहते हैं और इनका भोजन छोटे कीड़े और शैवाल होता है. बता दें कि इस केकड़े के बारे में सबसे पहले कर्नाटक वन विभाग (Karnataka Forest Department) ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था. 19 अगस्त को इस केकड़े की ट्विटर पर तस्वीर जारी की गई थी.


ऑस्ट्रेलिया में भी मिला नई प्रजाति का केकड़ा


गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया में केकड़े की नई प्रजाति की खोज हुई थी. यह केकड़ा भी काफी दुर्लभ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस केकड़े के तन पर न केवल लंबे-लंबे बाल हैं बल्कि यह केकड़ा भेष बदलने में भी माहिर है. वैज्ञानिकों ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पाए गए इस केकड़े की नई प्रजाति का नाम ‘लैमार्कड्रोमिया बीगल' (Lamarckdromia beagle) रखा है. 


ये भी पढ़ें- Trending: फुटपाथ पर लिटाकर एक शख्स पर मुक्के बरसाते दिखे यूएस के 3 पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल


ये भी पढ़ें- Shocking Video: Turkey में भीषण सड़क हादसा, फुटपाथ पर चढ़ा बेकाबू ट्रक, 16 लोगों की दर्दनाक मौत