Trending: बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक (School Teacher) उनको सही राह में चलना सिखाता है और जाने-अनजाने में उनसे हुई गलतियों को सुधारकर उनका मार्गदर्शन भी करता है. कभी कभी कुछ शिक्षकों की वजह से पूरे शिक्षक दल को शर्मिंदा होना पड़ता है. कर्नाटक के एक स्कूल में छात्राओं के साथ कठोर व्यवहार करते हुए वहां के शिक्षकों ने उन्हें टॉयलेट साफ (Students Cleaning School Toilet) करने की सजा दी.


घटना कर्नाटक के गडग जिले की है. यहां के नगावी स्कूल में शौचालय की सफाई करते स्कूली छात्रों का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो गया है. वीडियो में स्कूल की कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म पहने और हाथों में बाल्टियां लिए स्कूल का शौचालय (School Toilet) साफ करती दिखाई दे रही हैं. स्कूल में काम करने वाले एक रसोइए ने पूरी घटना को वीडियो में कैद कर लिया है.


वीडियो देखें:







क्यों मिली ऐसी सज़ा


स्कूल के रसोइए, जिसने ये पूरा वीडियो कैप्चर कर लिया था, ने बताया है कि, "जब मैं स्कूल में था तो कुछ छात्राओं ने मुझसे शौचालय साफ करने के लिए बाल्टी और झाड़ू मांगी. पूछें जाने पर उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने उन्हें देर से आने की सज़ा दी है."


माता-पिता में आक्रोश


घटना के बारे में जब स्कूल की छात्राओं के माता-पिता को पता चला तो वो सन्न रह गए. छात्रों के माता-पिता का आरोप है कि शिक्षकों ने छात्राओं को समय पर स्कूल नहीं आने की सजा के तौर पर शौचालय (Toilet Cleaning Punishment) साफ करने का आदेश दिया. इस वीडियो के वायरल होते ही आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया. कर्नाटक शिक्षा विभाग (Karnataka Education Department) पूरी घटना की जांच कर रहा है.


ये भी पढ़ें:


Funny Video: इस टीचर से रंगों के नाम सुनकर आप अपने बाल नोच लेंगे! देखिए ये मजेदार वीडियो


Trending: दूसरे की पत्नी को I like you का मैसेज भेजना ट्विटर यूजर को पड़ा भारी, मांगी मदद तो पुलिस ने दिया बढ़िया रिप्लाई