House Wall Collapsed In Karnataka: देश में मानसून की बारिश (Monsoon In India) से कहीं राहत है तो कहीं आफत है. कई राज्यों में बारिश (Rain) से किसानों को फायदा पहुंचा है, तो कई राज्यों में इस बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है. प्रकृति (Nature) का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में केरल (Kerala) में एक पुल नदी में समा गया. वहीं अब कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आई है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) के सुब्रमण्य गांव में भारी बारिश हुई. ये बारिश जनजीवन के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश (Heavy Rain) से सुब्रमण्य गांव में एक मकान की दीवार गिर गई और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. दक्षिण कन्नड़ एसपी सोनवणे ऋषिकेश ने इस बात की पुष्टि की है.






दो मासूमों की दर्दनाक मौत


समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर क्षतिग्रस्त हुए मकान की तस्वीरें भी शेयर की हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पूरा मकान बुरी तरह से टूट (House Collapsed In Karnataka) गया है. बारिश ने मकान को तिनके की तरह गिरा दिया और इसमें दो नाबालिगों ने अपनी जान तक गंवा दी. 


इंजीनियरिंग कॉलेज में गिरी थी दीवार


गौरतलब है कि अभी बीते दिनों कर्नाटक मंगलुरु के बाहरी इलाके मूडबिद्री में लगातार बारिश के कारण एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कंपाउंड की दीवार गिर गई थी. इस वजह से कई कारों को नुकसान पहुंचा था. बता दें कि राज्य में बारिश की वजह से दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के कई स्थानों पर भूस्खलन और बाढ़ की वीडियोज़ सामने आई है.


ये भी पढ़ें- Heavy Rain: नदी में समा गया केरल का ये पुल, पूरे इलाके में घुसा बाढ़ का पानी


ये भी पढ़ें- Viral: गैस के बढ़ते दामों से परेशान शख्स ने पानी उबालने के लिए निकाली अनोखी तरकीब, देखें वीडियो