Karnataka High Court Judge Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में अक्सर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग हरकतें. उनके अलग-अलग बयान होते हैं. भारत में अब कोर्ट की कार्यवाही की वीडियोग्राफी होती है. जिसे सभी लोग देख पाते हैं. कई बार इस कोर्ट की कार्यवाही में बहुत से जज इस तरह की बातें कर देते हैं. जो कि उनके पद की गरिमा को शोभा नहीं देती.
तो कई बार बहुत से वकील भी इस तरह की दलीलें दे देते हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस श्रीशानंद ने बेंगलुरु के एक इलाके को पाकिस्तान का दिया था. जिस पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. तो वहीं अब जस्टिस श्रीशानंद ने अब एक और विवादास्पद बयान दे दिया है. इस बार उन्होंने महिला वकील से अंडरगारमेंट को लेकर टिप्पणी कर दी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जज ने कहा अंडरगार्मेंट का रंग बता दोगी
कुछ समय पहले ही कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद ने पश्चिमी बेंगलुरु के एक इलाके को 'पाकिस्तान' का दिया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था तो वहीं कुछ समय बाद ही अब जस्टिस श्रीशानंद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. जहां उन्होंने एक महिला वकील से असंवेदनशील और आपत्तिजनक बात कह दी है. जस्टिस श्रीशानंद ने हाई कोर्ट की एक महिला वकील को दूसरी महिला वकील से पूछे गए सवाल का जवाब देने पर फटकार लगा दी.
यह भी पढ़ें: 'वायरल होने का शौक था, हमने पूरा कर दिया', ऑडी की छत पर बैठकर रील बना रहे लड़कों को पुलिस ने सिखाया सबक
लेकिन यहां अपनी बात कहते हुए उन्होंने एक जज की मर्यादा को ताक रख दिया. जस्टिस श्रीशानंद ने महिला वकील से कहा ' वह विपक्षी पक्ष के बारे में काफी कुछ जानती हैं और अगली बार उसके अंडर गारमेंट्स का रंग भी बता सकती हैं. पूरा वाक्या कर्नाटक हाई कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान हुआ. जस्टिस श्रीशानंद की इस असंवेदनशील और विवादित टिप्पणी पर काफी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रनवे पर प्लेन के ठीक सामने आ गया तेंदुए का पूरा परिवार, पायलट का बनाया वीडियो हो रहा वायरल
जस्टिस श्रीशानंद पर कार्रवाई की मांग
कर्नाटक हाईकोर्ट के जज श्रीशानंद की इस आपत्तिजनक टिप्पड़ी पर बहुत से लोगों ने नाराजगी जताई है. जिसमें मशहूर वकील इंदिरा जय सिंह का भी नाम शामिल है. उन्होनें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस केस मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'हम भारत के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह करते हैं कि वे इस न्यायाधीश के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें और उन्हें लिंग संवेदीकरण प्रशिक्षण के लिए भेजें.'
यह भी पढ़ें: लेग पीस देखकर चिकन समझा क्या? केक है ये... जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो