Mangalore: कॉलेज छात्रों का लिप-लॉक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला
Viral News: कुछ दिनो पहले मेंगलुरु के एक कॉलेज के युवा लड़के और लड़की का लिप-लॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था. कर्नाटक पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
![Mangalore: कॉलेज छात्रों का लिप-लॉक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला Karnataka police file a case against 8 students in Mangalore college minor girl and boy Lip-lock viral video case Mangalore: कॉलेज छात्रों का लिप-लॉक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/8e54425e41ac45e3e2d96400543209de1658477100_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Mangalore Lip-Lock Case: मंगलूरु के एक जाने माने कॉलेज (Mangalore College) के एक लड़के और एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर एक हफ्ते पहले वायरल हुआ था जिसमें ये दोनों एक निजी अपार्टमेंट में लिप-लॉक करते दिखाई देते हैं. कर्नाटक पुलिस ने 8 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या था वीडियो में
पिछले दिनो वायरल हुए वीडियो में मंगलूरु कॉलेज के दोनों नाबालिग छात्र (Minor Studends) यूनिफॉर्म पहने दिखाई देते हैं जो एक दूसरे को किस (Kiss) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहीं मौजूद उनके दोस्त उन्हें चीयर (Chear) कर रहे हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि ये छात्र कथित तौर पर लिप-लॉक प्रतियोगिता कर रहे थे.
कब का है ये वीडियो
शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया है कि ये वीडियो 6 महीने पहले एक निजी फ्लैट में बनाया गया था. जबकि छात्रों में से किसी एक छात्र ने एक हफ्ते पहले वीडियो को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर शेयर किया था जिसकी वजह से ये अब वायरल हुआ है.
कॉलेज और घरवाले हुए शर्मिंदा
लिप-लॉक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों और शहर में मौजूद छात्रों के माता-पिता को शर्मिंदा होना पड़ा है. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी देते हुए फिलहाल कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है.
कर्नाटक पुलिस आई एक्शन में
पुलिस ने शुक्रवार 22 जुलाई को जानकारी दी है कि कर्नाटक पुलिस ने मंगलूरु शहर के निजी फ्लैट में हुई इस लिप-लॉक प्रतियोगिता (Lip-lock Comptition) को आयोजित करने के मामले में पोक्सो अधिनियम (POCSO Act, 2012, Protect Children from Offences of Sexual Assault) के तहत 8 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)