Karnataka Accident: तेज रफ्तार कार ने ढ़ाया कहर... पहले बाइक फिर छात्रा का मारी टक्कर, कई फीट हवा में उड़ी लड़की VIDEO
Karnataka Accident Video: यह वीडियो कर्नाटक के रायचुर का है, जहां एक कार ने यू टर्न ले रही बाइक का टक्कर मारी. इसके बाद बैलेंस खोकर कार ने वहां से गुजर रही छात्रा को भी तेज टक्कर मारी.
![Karnataka Accident: तेज रफ्तार कार ने ढ़ाया कहर... पहले बाइक फिर छात्रा का मारी टक्कर, कई फीट हवा में उड़ी लड़की VIDEO Karnataka Road Accident speed car hits biker and girls in raichur horrible viral video Karnataka Accident: तेज रफ्तार कार ने ढ़ाया कहर... पहले बाइक फिर छात्रा का मारी टक्कर, कई फीट हवा में उड़ी लड़की VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/27/aa9e748a330ac019afd2b0141176d5b81690463597275708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Accident Video: सड़क पर गुजरते हुए हमेशा चौकन्ना रहने की सलाह दी जाती है. क्योंकि यहां किसी भी पल दुर्घटना हो सकता है. कई बार ऐसा देखा गया है कि दो गाड़ियों के बीच एक्सीडेंट में वहां आसपास के और भी लोग चपेट में आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल यू-टर्न ले रही एक बाइक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आकर एक छात्रा कई फीट हवा में उड़कर दूर जा गिरी. इस दुर्घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब जमकर वायरल हो रहा है.
Viral हो रहा एक्सीडेंट का खतरनाक Video
सड़क दुर्घटना का यह वीडियो कर्नाटक के रायचुर का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि यू-टर्न ले रही बाइक को एक सफेद कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद कार ने अपना बैलेंस खो दिया और वहां से गुजर रही छात्रा को टक्कर मारी दी. कार से टक्कर लगते ही एक स्कूली छात्रा कई फीट हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरी, जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने के लिए दौड़े. राहगीर ने उस छात्रा को उठाया, जिसके बाद छात्रा उनका सहारा लेकर धीरे-धीरे चलती हुई नजर आ रही है.
#Raichur #Karnataka A girl student was tossed in the air by a speeding car pic.twitter.com/gYqvj6M6Q0
— ABS (@iShekhab) July 26, 2023
घायलों के अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस दुर्घटना में चार लोगों को चोट लगी है. वहीं कार से टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार वहीं गिर पड़ा और उसकी बाइक सड़क पर कुछ दूर तक घसीटती चली गई. सभी घायलों को रायचुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वीडियो में यह दुर्घटना काफी खतरनाक नजर आ रहा है. इस दुर्घटना में सबसे ज्यादा घायल बाइक सवार लगता है. इस तरह के वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं, जिसमें एक्सीडेंट के बाद कार घर में घुस गई थी और वहां सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी.
ये भी पढ़ें: जब अजगर ने जकड़ लिया बुजुर्ग का गला... लोगों ने पूरा दम लगा लिया पर नहीं मना सांप! धड़कने बढ़ा देगा यह VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)