Trending Train Hijack: कर्नाटक-दिल्ली ट्रेन (Karnataka-Delhi Train/ Karnataka Sampark Kranti) में सफर कर रहे यात्री ने सूचना दी कि ट्रेन नंबर 12650 (Train Number 12650) को हाईजैक कर लिया गया है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री क्रुष्ना बेहरा (Krushna Ch Behera) ने ट्विटर पर रेलवे को टैग (Tag) करके दावा किया कि उनकी ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है. इसने रेलवे कर्मचारियों (Railway Staff) को सतर्क कर दिया और खोजबीन करने के बाद यूजर को जवाब दिया गया कि रखरखाव के काम की वजह से ट्रेन को डायवर्ट (Divert) किया गया है न कि ये हाईजैक हुई है.
दरअसल Twitter यूजर क्रुष्ना बेहरा ने ये नोटिस किया कि जिस ट्रेन में वो सफर कर रहे हैं वो अपने रूट से डायवर्ट हो गई है तो उनको लगा कि ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया है. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से मदद मांगने के लिए ट्विटर पर भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) और सिकंदराबाद के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) को टैग किया. जिसके बाद रेलवे ने तुरंत जवाब दिया.
रेल यात्री बेहरा कर्नाटक संपर्क क्रांति से यात्रा कर रहे थे और उन्होंने देखा कि उस ट्रेन ने माजरी जंक्शन और सीताफल मंडी के बीच डायवर्जन किया था. वो घबरा गए और तुरंत एक ट्वीट पोस्ट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "प्रिय @IRCTCofficial @drmsecunderabad ट्रेन नंबर -12650 को हाईजैक कर लिया गया है कृपया मदद करें !!!! #ट्रेन अपहृत #सहायता." हालांकि अपने इस ट्वीट को कुछ समय बाद हटा दिया लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ट्वीट देखने के बाद भारतीय रेलवे हरकत में आई और उसके कर्मचारियों ने श्री बेहरा को जवाब दिया और मामले को देखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सतर्क कर दिया. आरपीएफ ने कुछ देर बाद जवाब देते हुए कहा कि ट्रेन को हाईजैक नहीं किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (@rpfscr) ने बेहरा को जवाब देते हुए कहा, "ट्रेन को हाईजैक नहीं किया गया है. ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. घबराएं नहीं." आरपीएफ के एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, "सर, काजीपेटा और बल्लाराशा के बीच काम चल रहा है और इसलिए ट्रेन को हैदराबाद मंडल के रास्ते डायवर्ट किया गया. घबराएं नहीं."
श्री बेहरा के ट्वीट को देखकर चिंतित यूजर्स ने बाद में उनके ट्वीट का मजाक बनाना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. उनके ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि,"प्रिय आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगली मेम सामग्री (Meme Item) हैं." एक अन्य यूजर ने रेलवे से कहा, "क्या आप क्रुष्ना बेहरा को लापरवाही से काम करने, अफवाह फैलाने और जनता में दहशत फैलाने के लिए बुक कर सकते हैं? कम से कम उस पर भारी जुर्माना लगाओ. अगर ये रेलवे दायरे में नहीं है, तो साइबर अपराध इकाई को शिकायत की जानी चाहिए.' अपने ट्वीट पर इतनी नकारात्मक टिप्पणी (Negative Comments) देखकर, ट्विटर यूजर (Twitter User) और रेल यात्री क्रुष्ना बेहरा (Passenger Krushna Ch Behera) ने अपना ट्वीट बाद में हटा दिया है.
ये भी पढ़ें:
Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल
Varanasi: नमो घाट पर छात्रा की दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट