कर्नाटक के साइन बोर्ड का वीडियो हो रहा वायरल, ट्रांसलेशन देख मजे ले रहे लोग
Karnataka Sign Board Viral Pic: अगर ट्रांसलेशन सही ना हो तो फिर अर्थ का अनर्थ हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है कर्नाटक की सड़क पर लगे साइन बोर्ड की वायरल हो रही तस्वीर में. लोग दिसके खूब मजे ले रहे हैं.
Karnataka Sign Board Viral Pic: जब आप सड़कों पर जाते हैं तब आपको थोड़ी-थोड़ी दूर पर साइन बोर्ड लगे हुए दिखाई देते हैं. यह आपको रास्ते के बारे में बताते हैं. आगे मोड है रास्ता कैसा है यह सब बातें आपको पहले ही साइन बोर्ड पर लिखी दिखाई दे जाती है. आप जिस क्षेत्र में जाते हैं उसे क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा में और इंग्लिश में आपको सामान्य तौर पर साइन बोर्ड पर बातें लिखी हुई दिखाई देती है.
जैसे अगर आप महाराष्ट्र में जाते हैं तो आपको मराठी के साथ इंग्लिश में दिखाई देगी. वही आप केरल में जाते हैं तो आपको मलयालम के साथ इंग्लिश में साइन बोर्ड पर बातें लिखी हुईं दिखाई देगी. लेकिन अगर ट्रांसलेशन सही ना हो तो फिर अर्थ का अनर्थ हो जाता है. ऐसा ही कुछ हो रहा है कर्नाटक से वायरल हो रहे साइन बोर्ड की तस्वीर में.
कर्नाटक के साइन बोर्ड देख लोग हुए हैरान
कर्नाटक की एक रोड़ पर लगा साइन बोर्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस साइन बोर्ड में कन्नड़ भाषा में कुछ लिखा हुआ है. और उसके नीचे इंग्लिश ट्रांसलेशन में लिखा हुआ है 'Urgent make an accident' यह देखने के बाद लोग काफी हैरान है. लोगों ने तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. और देखते ही देखते यह अजब सा ट्रांसलेशन खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर लिखा होना चाहिए था 'urgency can cause accident' ट्रांसलेशन की गलती के चलते इस पर 'Urgent make an accident' लिख गया है जो अगर किसी ने कर दिया तो फिर बड़ी दिक्कत हो जाएगी. लोग इस पोस्ट को देखकर काफी मजे ले रहे हैं.
Lost in translation.
— Kodagu Connect (@KodaguConnect) July 2, 2024
Location: Near Sampaje. Along Madikeri to Mangaluru National Highway 275. @NHAI_Official pic.twitter.com/i2k7NLQdaL
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KodaguConnect नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अबतक 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'शब्दों को ट्रांसलेट करने से परेशानी तो होगी.' एक और यूजर ने लिखा है 'आने वाले दिनों में यह देखा जाएगा कि सरकार केवल कन्नड़ माध्यम के कर्मचारियों को ही नियुक्त किया करेगी.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'भगवान का शुक्र है! खुश रहो कि उन्होंने गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग करके कन्नड़ का अनुवाद नहीं किया.'