VIDEO: साड़ी पहनकर शादी में जा रही थी महिला, सांप पकड़ते हुए वीडियो हुआ वायरल
निरजरा बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आराम से हाथों से सांप को पकड़कर थैली में डाल रही हैं.इस वीडियो को 12 सितंबर को शेयर किया गया था, अब तक इसके 4.5 लाख व्यूज हो चुके हैं.
इंटरनेट पर इन दिनों को एक सांप पकड़ती महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साड़ी पहने महिला सांप को पकड़ने की कोशिश की कर रही हैं. कर्नाटक की रहने वाले निरजरा चिट्टी नामक महिला सांपों को पकड़ने का काम करती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि निरजरा बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आराम से हाथों से सांप को पकड़कर थैली में डाल रही हैं. इस दौरान आसपास खड़े लोग उनका वीडियो बनाते रहें.
कोबरा सांप पकड़ने की घटना एक साल पुरानी बताई जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर यह वीडियो लाखों पर देखा गया है. कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर हैरानी जताई है. दो मिनट के कम के इस वीडियो में सबसे दिलचस्प यह है कि निरजरा साड़ी में सजधज कर सांप को पकड़ती नजर आ रही हैं. हालांकि ऐसा करना खतरा से खाली नहीं था.
देखें पूरा वीडियो
सांप को पकड़ने के दौरान निरजरा ये कहती हुई सुनाई देती हैं, "साड़ी की वजह ये हैंडल नहीं हो रहा है." दरअसल निरजरा को किसी शादी में जाना था. शादी समारोह के लिए वह साड़ी पहनकर तैयार ही हुईं थी कि उन्हें सांप का पकड़ने के लिए एक कॉल आया. कॉल के तुरंत बाद वह बिना कपड़े चेंज किए ही साड़ी में उस घर पहुंची जहां सांप निकला था.
इसके बाद निरजरा चिट्टी ने घर में मौजूद एक अलमारी के पीछे से विषैले सांप को पकड़ने के लिए एक छड़ी का उपयोग किया. फिर सांप को अपने हाथों से उठा लिया. वीडियो में निरजरा को यह भी कहते हुए सुना गया कि वह एक समारोह में जाने के लिए तैयार थी और यहां आने से पहले वह साड़ी बदल नहीं सकती थीं. इस वीडियो को 12 सितंबर को शेयर किया गया था. अब तक इसके 4.5 लाख व्यूज हो चुके हैं.
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- कौन सी थाली दी है जया जी ने
UP Panchayat Election: उत्तर प्रदेश में इस साल नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए- क्या है वजह?