Video: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मनाया पहला करवा चौथ, पति सचिन का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो
Seema Haider Interview: सीमा ने कहा कि मैं दो साल से करवा चौथ का व्रत रख रही हूं लेकिन ये पहली बार है जब मैं और सचिन एक साथ हैं.
![Video: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मनाया पहला करवा चौथ, पति सचिन का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो Karwa Chauth 2023 Seema Haider celebrated her first Karva Chauth with husband sachin watch video Video: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मनाया पहला करवा चौथ, पति सचिन का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/c0a2d353575f61ca8bb1d3ad0bf8ac861698901618553208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Sachin First Karwa Chauth: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने पति सचिन के साथ पहला करवा चौथ मनाया है. इस खास मौके पर एबीपी न्यूज ने सीमा और सचिन से खास बातचीत की. सचिन ने पत्नी सीमा के लिए 'तूझे देखा तो ये जाना सनम' गाना गाकर प्यार का इजहार किया. सीमा ने इसके बाद पति सचिन को गले से भी लगाया. इस मौके पर सीमा ने कहा कि हमें पहली बार यूट्यूब से 45 हजार रुपये सैलरी मिली है. सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान में लोग कहते हैं कि अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह होते तो हमारे देश की हालत ऐसी नहीं होती.
सीमा ने कहा कि मैं दो साल से करवा चौथ का व्रत रख रही हूं लेकिन ये पहली बार है जब मैं और सचिन एक साथ हैं. ये पूछे जाने पर कि पाकिस्तान में कैसे करवा चौथ मनता था तो सचिन ने कहा, 'पाकिस्तान में जब सीमा करवा चौथ मनाती थी तो मैंने उसे सारी बातें बताई थी.' सचिन ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से करवा चौथ के बारे में सारी जानकारी लेते थे. सचिन ने कहा कि सीमा हैदार मेरी पहली मोहब्बत है. आप भी देखें सीमा-सचिन का ये बेहद प्यारा वीडियो.
सीमा ने कही दिल की बात
सीमा की मां ने सचिन और सीमा सहित पूरे परिवार के लिए कपड़े भेजे हैं. सीमा ने कहा कि उनके पहले पति मुझे छोड़कर जा चुके थे. सीमा ने पाकिस्तान में छुप छुपकर करवा चौथ मनाने में मजा नहीं आता था. लेकिन सचिन जबसे मिले मैं हर साल करवा चौथ मनाने लगी. इतना ही नहीं, सीमा ने इस करवा चौथ पर सचिन के नाम की महेंदी भी लगाई थी.
ये भी पढ़ें-
DELHI METRO के बाद अब वैदिक पार्क में कपल की गंदी हरकत, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)