Karwa Chauth Viral Video: 20 अक्टूबर को भारत में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा. दिवाली से पहले करवा चौथ का काफी महत्व होता है. इस दिन सभी शादीशुदा महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और रात को जब चांद निकलता है तब अपना व्रत खोलती है. पहले महिलाएं छलनी में चांद को देखते हैं. और उसे पानी से अर्घ्य देती हैं. इसके बाद इस छलनी में महिलाएं अपने पति को देखती हैं.
और फिर अपना व्रत खोलती है. आप में से बहुत से लोगों ने करवा चौथ की इस प्रक्रिया को किया होगा. या फिर दूसरों को करते हुए देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में महिला ने जिस तरह करवा चौथ के व्रत की इस प्रक्रिया को पूरा किया है. वैसी प्रक्रिया आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखी होगी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
पति के सीने पर चढ़कर पत्नी ने मनाया करवा चौथ
जब से सोशल मीडिया आया है. लोग सामान्य सी चीजों को इस तरह से करते हैं. जिसे देखने के बाद या तो लोगों को गुस्सा आ जाता है या फिर लोगों की हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वायरल इस वीडियो में एक कपल करवा चौथ मना रहा है.
यह भी पढ़ें: जा सिमरन जा, तुड़वा ले अपने घुटने...शाहरुख की फिल्म का सीन कॉपी करने के चक्कर में लड़की का हुआ ये हाल
जैसा होता है कि करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं रात को अर्घ्य देती है और छलनी से चांद को देखती है. लेकिन इस वीडियो में महिला अपने पति के सीने पर चढ़कर चांद को अर्घ्य दे रही है. महिला ने एक पैर अपने पति की छाती पर रख रखा है. तो दूसरा पर उसकी टांगों पर. सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब करवा चौथ मनाने का तरीका काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: पति की मौत के बाद भी महिला ने नहीं छोड़ा अपना ससुराल, वजह जान रोने लगेंगे आप
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shalugymnast नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके. इस पर लोगों की काफी तरह-तरह की कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'करवा चौथ के दिन अपने हस्बैंड को अपने पैरों के नीचे रखा है इन्होंने.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह हिंदू परंपरा की बेइज्जती है, शर्म आनी चाहिए आपको.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' बहुत बुरा है यह, ऐसा हमारा कल्चर नहीं है.'
यह भी पढ़ें: जिस सांप ने काटा उसी को गले में लटकाकर हॉस्पिटल पहुंच गया शख्स, पूरे स्टाफ के छूट गए पसीने