Trending News: सोशल मीडिया पर लंबे समय से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज देखने को मिल रहा है. काफी समय से इस फिल्म के सॉन्ग और डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते देखे जा रहे हैं. पुष्पा फिल्म के सॉन्ग पर हुकस्टेप करने के साथ ही उसके डायलॉग इन दिनों काफी ट्रेंड में है. हाल ही में फिल्म के डायलॉग और सॉन्ग का खुमार बड़े से बड़े क्रिकेटर्स के साथ ही फिल्मी हस्तियों के सिर चढ़कर बोल रहा था.
फिलहाल हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कश्मीरी फूल-विक्रेता को फिल्म पुष्पा में सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के 'फ्लावर समझा क्या' डायलॉग को बोलते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते दिखाई दे रही है. हर कोई इस वीडियो को देख काफी गुदगुदा रहा है.
वायरल हो रही क्लिप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के रिलीज होने के काफी लंबे समय बाद भी फिल्म के डायलॉग्स और गानों के प्रति फैंस का जुनून जारी है. हाल ही में सामने आए वीडियो में कश्मीर के रहने वाले एक फूल बेचने वाले को पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन के वायरल डायलॉग 'फ्लावर समझ क्या' पर एक्ट करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के एक स्पेशन सीन में अल्लू अर्जुन को एक फेमस डायलॉग कहते देखा गया है. जिसमें वह कह रहे हैं 'पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, फायर है मैं, झुकेगा नहीं.' फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो सभी को हंसाने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई यूजर्स को अपनी प्रतिक्रिया देते देखा गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शख्स ने ट्वीटर पर शेयर की ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो, रेल राज्यमंत्री ने की रीट्वीट
Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो