Viral Video: भारत में साड़ी को एक पारंपरिक वेशभूषा के तौर पर देखा जाता है. किसी भी तरह के एडवेंचर एक्टिविटी के लिए साड़ी को सही आउटफिट नहीं माना जाता है. किसी भी तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए अक्सर महिलाएं खास स्पेशल ड्रेस का इस्तेमाल ही करती हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक महिला साड़ी में काइटबोर्डिंग कर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. साड़ी में यह महिला शानदार अंदाज में बिना किसी झिझक के काइटबोर्डिंग करती नजर आ रही हैं.


साड़ी पहनकर में काइटबोर्डिंग VIDEO


वायरल हो रहा यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है. पीली साड़ी में हैरतअंगेज तरीके से काइटबोर्डिंग करने वाली इस महिला का नाम कात्या सैनी है. इनके द्वारा पानी के ऊपर किए गए स्टंट को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनकर अपने अद्भुत कला का परिचय दिया है. वीडियो में कात्या सैनी बिल्कुल निडर होकर काइटबोर्डिंग करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो कभी हवा में ऊपर जाती हैं, तो कभी नीचे समुद्र में स्केटबोर्डिंग करने लगती हैं. यह वीडियो देखकर आप भी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. कात्या सैनी ने एक मिथ को तोड़ा है.






सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे कमेंट


अक्सर ये कहा जाता है कि महिलाएं साड़ी पहनकर स्पोर्टस के जुड़े कोई काम नहीं कर सकती हैं. कात्या सैनी ने उस मिथ को तोड़ दिया. उन्होंने निडर होकर जिस तरह काइटबोर्डिंग किया है उसे देखकर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस दौरान एक पल एक लिए भी ऐसा नहीं लगा कि उनके अंदर एनर्जी या कॉन्फिडेंस की कमी हो रही है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक तरफ जहां ज्यादातर यूजर्स कात्या सैनी के इस साहसिक एडवेंचर की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स को लगता है इस तरह के क्रियाकलापों के लिए साड़ी सही ऑप्शन नहीं है.


ये भी पढ़ें:  सेल में लगी साड़ी खरीदने के लिए महिलाओं के बीच हाथापाई, बाल पकड़कर एक दूसरे को कूटा, Video Viral