बड़ी तोंद वाला हसबैंड ढूंढ रही ये खूबसूरत हसीना, मगर रख दीं ऐसी खतरनाक शर्तें कि लड़कों के छूट जाएंगे 'छक्के'
Viral News: मदीना ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए कुछ शर्ते रखी हैं. इन शर्तों में उन्होंने कहा है कि उन्हें लड़कों के फिगर में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है.
![बड़ी तोंद वाला हसबैंड ढूंढ रही ये खूबसूरत हसीना, मगर रख दीं ऐसी खतरनाक शर्तें कि लड़कों के छूट जाएंगे 'छक्के' Kazakhstan Woman Looking For Big Belly Boyfriend Put Difficult Terms Conditions Viral News बड़ी तोंद वाला हसबैंड ढूंढ रही ये खूबसूरत हसीना, मगर रख दीं ऐसी खतरनाक शर्तें कि लड़कों के छूट जाएंगे 'छक्के'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/15780ae35034c60ba33607b0523ff5821686657618168635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब आप किसी लड़की से पूछेंगे कि उसे कैसा लड़का चाहिए, तो वह अपनी ख्वाहिशों की इतनी लंबी लिस्ट आपके सामने रख देगी कि उसका पूरा हो पाना मुश्किल होगा. आमौतर पर लड़कियां अपने लिए हैंडसम, स्मार्ट, डैशिंग, जिम फ्रीक, फिटनेस लवर, कूल टाइप लड़कों के सपने देखती हैं. उनकी डिमांड भी ऐसे ही लड़कों की होती है. हालांकि तब क्या...जब किसी लड़की को इन डिमांड्स के उलट ब्वॉयफ्रेंड की ख्वाहिश हो?
दरअसल जिस लड़की की आपने अभी तस्वीर देखी है, उस लड़की को एक तोंद वाले ब्वॉयफ्रेंड की तलाश है. उसे इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि उसका ब्वॉयफ्रेंड मोटा हो. उसे इस चीज की भी ख्वाहिश नहीं है कि लड़का हैंडसम और स्मार्ट हो. लड़की बड़ी तोंद वाले पार्टनर के साथ भी जिंदगी गुजारने के लिए रेडी है. हालांकि उसने कुछ ऐसी खतरनाक शर्ते रख दी हैं, जिनको पूरा कर पाना आम लड़कों के बस की बात नहीं है.
तोंद वाला लड़का क्यों?
महिला का नाम मदीना ममादालिएवा (Madina Mamadalieva) है, जो एक मॉडल हैं. वह कजाकिस्तान की रहने वाली हैं. दिखने में बेहद खूबसूरत इस हसीना के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मदीना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन लोगों को उनकी यह बात समझ नहीं आई कि तोंद वाले पति के लिए भी वो आखिर क्यों राजी हैं?
ब्वॉयफ्रेंड के लिए रखी ये शर्तें
दरअसल मदीना ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए कुछ शर्ते रखी हैं. इन शर्तों में उन्होंने कहा है कि उन्हें लड़कों के फिगर में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है. उन्हें बस ऐसा लड़का चाहिए, जो उन्हें फर्स्ट क्लास लाइफस्टाइल दे सके. उसकी महीने की सैलरी 40-41 लाख तक होनी चाहिए यानी मोटे पैसों वाला लड़का होना चाहिए. ताकि मदीना एक बिंदास लाइफ जी सकें. अच्छा खाना खा सकें. अच्छी और हाई क्लास जगह घूमने जा सकें.
जिंदगी को खुलकर जीने की चाहत
मदीना ने यह भी कहा कि उनका ब्वॉयफ्रेंड भले ही तोंद वाला हो, लेकिन वो केयरिंग और लविंग नेचर का होना चाहिए. वो गैर-कानूनी तरीके से पैसे कमाने वाला शख्स नहीं होना चाहिए यानी कमाई ईमानदारी की होनी चाहिए. उन्होंने यह भी शर्त रखी है कि लड़का सोशल मीडियो पर न हो. कुल मिलाकर मदीना अपनी जिंदगी को फुल एन्जॉय करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में 'मां' बन गई थी ये लड़की, बेटे को दिया था जन्म, मगर प्रेग्नेंट कैसे हुई...ये आज भी एक रहस्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)