Trending Video: सोशल मीडिया का दौर है, ऐसे में लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करते हैं. लोग वायरल होने के लिए इतना ज्यादा ओवर हो जाते हैं कि वे लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते और भक्ति का ढोंग करके दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भी परेशान करते हैं. ऐसे में हिंदुओं के पवित्र धामों में से एक केदारनाथ में भी इन दिनों ऐसा ही कुछ चल रहा है. केदारनाथ में कुछ लोग इतना ज्यादा शोर कर देते हैं कि वहां के श्रद्धालुओं को इन सबसे परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा पहाड़ों में रहने वाले जानवरों और पक्षियों को भी इससे नुकसान हो रहा है.  इसी बीच सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के एक लोकल न्यूज चैनल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केदारनाथ के कुछ जिम्मेदार लोग हुड़दंग मचाने वालों को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये लोग जोर जोर से ढोल और ताशे की धुनों पर नाचते हुए नजर आ रहे थे.


ऐसे लगाई लताड़


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग केदारनाथ में ढोल ताशे की धुन पर हुड़दंग मचाते दिख रहे हैं, ऐसे में एक शख्स उनके बीच आकर उन्हें लताड़ने लगता है और एक का तो ढोल भी खींचकर फेंक देता है और कहता है कि यहां पर सिर्फ मंदिर का ढोल बजेगा, तुम यहां नशा करने आते हो, हुड़दंग मचाने आते हो. इसके बाद शख्स कहता है कि, किसने तुम्हें यहां ये सब करने की परमिशन दी है, जिसने भी दी है उसे मेरे सामने लाओ. कलेक्टर से भी परमिशन है तो पहले आकर मुझसे मिलो. आगे शख्स ने कहा कि, अगर नशा, हुड़दंग और रील बनाना है तो कृपया यहां ना आएं, यहां शांति रहने दो. आइंदा अगर ऐसा हुआ तो सब पिटोगे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के बीच भी बहस छिड़ गई है.


देखें वीडियो






वीडियो को @GaurangBhardwa1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 3 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स भी इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....धर्म को धंधा बना दिया है, भाई साहब यही बताना चाह रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...एक दम सही लताड़ा, ये लोग भक्ति से ज्यादा ढोंग करने आते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आप किसी भक्त को जज नहीं कर सकते, सभी एक जैसे नहीं होते, हर किसी का भक्ति करने का तरीका अलग अलग होता है.


यह भी पढ़ें: Video: ढाबे में 'डीजल' से पराठा बना रहा था शख्स, वायरल हुआ इस खतरनाक डिश का वीडियो