रूस और यूक्रेन के बीच लगातार चल रहे युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला किए जा रहा है. यूक्रेन में कई बेगुनाहों की जान जा चुकी है. रूस की इन हरकतों से हर तरफ उसकी आलोचना हो रही है. वहीं केरल के एक कैफे ने रूस का विरोध किया है. इस कैफे का विरोध करने का तरीका बेहद ही अलग है. यूक्रेन का सपोर्ट करते हुए इस कैफे ने अपने मेन्यू से रशियन सलाद (Russian Salad) को हटा दिया है. 


उनका ये विरोध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फोर्ट कोच्चि में काशी आर्ट कैफे और गैलरी के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है. जिसमें लिखा है- यूक्रेन के लोगों के साथ एकजुटता में हमने अपने मेन्यू में से रशियन सलाद को हटा दिया है. कैफे के मालिक एडगर पिंटो ने बताया कि ये युद्ध की निंदा करने का ये तरीका है. कैफे के मालिक ने बताया कि ये किसी तरह का कोई प्रचार नहीं है बल्कि इस युद्ध को ना कहने का मेरा तरीका है.






साथ ही उन्होंने कहा कि कला प्रेमी होने के नाते हम अभिव्यक्ति की आजादी में यकीन करते हैं. यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन दिखाने का हमारे पास यही एक तरीका था. दुनिया भर में रूस को सबक सिखाने के लिए लोग कई चीजों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. वहीं केरल के इस कैफे का विरोध करने का तरीका बेहद ही अनोखा बताया जा रहा है जो इन दिनों चर्चा में है.


ये भी पढ़ें - 


ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये पांच महिला सरकारी अधिकारी, स्टाइल में बॉलीवुड हीरोइनों को छोड़ देती हैं पीछे


प्लस साइज पर शर्म नहीं बल्कि गर्व फील करती हैं ये महिलाएं, खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं अपनी बॉडी