College Freshers Party Viral Dance Video: कॉलेज में जब कोई नया बैच आता है. तो उनके लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जाता है. इसमें सीनियर्स और नए आए स्टूडेंट्स मिलकर खूब मस्ती मजाक नाच गाना करते हैं. कोई डांस करता है, कोई गीत गाता है. इस तरह की प्रक्रिया पार्टी में आपको अक्सर स्टूडेंट्स ही ज्यादा एंजॉय करते हुए नजर आते हैं.


लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. उस फ्रेशर्स पार्टी में सिर्फ  स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट यानी एचओडी भी जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


छात्रों के साथ फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने किया जबरदस्त डांस


जब किसी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जाता है. तो उसमें सारी सोशल कल्चरल एक्टिविटी स्टूडेंट्स ही करते हैं. टीचर सिर्फ बैठकर एंजॉय करते हैं. लेकिन केरल के कॉलेज से वायरल हो रहे इस वीडियो में स्टूडेंट के साथ उनका हेड ऑफ डिपार्टमेंट यानी एचओडी ने भी शानदार डांस करके दिखाया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्राएं स्टेज पर डांस कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा! सऊदी के रेगिस्तान में हुई जमकर बर्फबारी, खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं वायरल


तभी स्टेज के सामने आकर एक शख्स हवा में हाथ ऊपर करके लोगों का अभिवादन स्वीकार करता है. और स्टेज पर जाकर उन छात्राओं के साथ डांस करने लगता है. टीचर छात्राओं के साथ कदम से कदम मिलाकर बेहतरीन डांस मूव दिखाता है. एचओडी का डांस देखकर आप भी एक बार को सच में पड़ जाएंगे यह स्टूडेंट है या टीचर. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 






 


यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल


लोग HOD की कर रहे हैं तारीफ 


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amalvmusic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है  'Pov :जब आपका HOD आपकी वाइब मैच करे'. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. तो वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'HOD रॉक्ड स्टूडेंट शॉक्ड.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जब कोई बैक वेंचर है HOD बन जाता है.' एक और यूजर ने लिखा है 'मुझे कहां मिलेंगे ऐसी HOD.'


यह भी पढ़ें: बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सो गए मास्टर साब, स्कूल से आईं तस्वीरें हो रहीं वायरल