Trending Kerala Police: केरल के एक बहादुर पुलिस अधिकारी का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पुलिस वाले से बहस करता दिखाई देता है. कुछ मिनटों के बाद वह आदमी अपने स्कूटर से पुलिस जीप को ओवरटेक करता है और नीचे उतरता है. जीप रोककर पुलिस अधिकारी भी जीप से उतरता है तभी स्कूटर पर सवार शख्स तलवारनुमा हथियार से पुलिस अधिकारी पर हमला करता है.
पुलिस अधिकारी बहादुरी से चार हाथ करता दिखाई देता है. सिपाही भी उसका बचाव करने की कोशिश करता है और उसके हाथ से तलवार छीनने की कोशिश करता है. घटना स्थल में मौजूद लोग भी पुलिस का साथ देते हैं और शख्स पकड़ा जाता है.
वीडियो देखें
ये घटना 12 जून को केरल के अलाप्पुझा जिले के नूरानाडु शहर में हुई थी. वीडियो को आईपीएस विजय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. घटना में पुलिस अधिकारी घायल हो गया और उसकी उंगलियों पर सात टांके लगे हैं. घायल पुलिस अधिकारी 37 साल के वी.आर. अरुण कुमार नूरनाड स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर हैं. तलवार वाले शख्स की पहचान सुगथन के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक भाइयों के बीच संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए आरोपी और उसके भाई को पुलिस ने तलब किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी वार्ता के निष्कर्ष से असंतुष्ट था और बाद में उस दिन उस पुलिस जीप का पीछा किया जिसमें पुलिस अधिकारी तैनात था. जिसके बाद ही ये घटना हुई.
ये भी पढ़ें:
Watch: गोवा बीच पर दौड़ाई दिल्ली वाले ने गाड़ी, फिर पड़ गए लेने के देने