Trending Kerala Family Picture: परिवार में किसी सदस्य को खोने का दुख असहनशील होता है. अंतिम संस्कार ज्यादातर गंभीर मामले होते हैं, क्योंकि परिवार के सदस्य अपने प्रियजन के खोने का शोक मनाते हैं, लेकिन केरल के एक परिवार की तस्वीर ने इस धारणा को चुनौती देने का काम किया है. एक फैमिली फोटो हाल ही में ट्विटर पर वायरल (Viral Family Photo On Twitter) हो रही है, जिसने नेटिज़न्स को हैरान कर दिया है.
ट्विटर यूजर अंबिका जेके द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट में सफेद फूलों से सजे एक ताबूत के चारों ओर एक कमरे में बैठे एक परिवार की तस्वीर (Family Photo With Coffin) दिख दे रही है. ये अंतिम संस्कार की फोटो केरल की एक 95 वर्षीय मरियम्मा नाम की ईसाई महिला की थी. चूंकि इस परिवार के अधिकांश सदस्य विदेश में रहते हैं इसीलिए ये अंतिम संस्कार उन सब के लिए एक साथ मिलने का एक अवसर था. यही वजह है कि परिवार के सदस्य फोटो में 'खुश और मुस्कुराते हुए' नजर आ रहे हैं.
पोस्ट देखें:
यूजर्स की आई मिलीजुली प्रतिक्रिया
इस निराली पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं (Reaction) आ रही हैं. यूजर्स इस फोटो को देखने के बाद पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए और उन्होंने कमेंटबॉक्स में लिखा कि ये फोटो उन्हें बड़ी अजीब लग रही थी. हालांकि, कुछ लोगों ने इस नई अवधारणा को पसंद किया और बताया कि जिस व्यक्ति का निधन हो गया है वह परिवार के सदस्यों (Family Members) को हमेशा खुश देखना चाहता है इसलिए ये एक तरह से अच्छी फोटो है. दुनिया के अलग-अलग कोनों में बसे परिवार के सदस्य मुश्किल से ही एक दूसरे से मिल पाते हैं तो उनके ये मौका किसी गेट टुगेदर से कम नहीं था.
ये भी पढ़ें:
Watch: बीमार बुजुर्ग को खुश करने के लिए घरवालों ने हॉस्पिटल में किया भांगड़ा, देखिए वायरल वीडियो