Trending Story: माइक्रोफथाल्मिया (Microphthalmia) से पीड़ित केरल (Kerala) की हन्ना साइमन (Hannah Simon) ने दिव्यांग छात्रों (Students with Disabilities) की श्रेणी में सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12वीं में टोप किया है. उन्होंने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं. बता दें कि हन्ना साइमन, एक यूट्यूबर, सिंगर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
उन्होंने अपनी इस कामयाबी के बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'जब आप 12 साल के लिए एक विशेष स्कूल में पढ़ते हैं तो आप बाकी दुनिया से कट जाते हैं. इसलिए, मेरे माता-पिता ने सोचा कि एक विशेष स्कूल से एक सामान्य स्कूल में शिफ्ट होने के बजाय, शुरू से ही एक सामान्य स्कूल में पढ़ना बेहतर था.'
'बचपन से मैं चुनौतियों से लड़ी'
उन्होंने कहा, 'इसकी अपनी चुनौतियां थीं. जब मैं छोटी थी तब मुझे धमकाया जाता था और दूसरे छात्र मुझे दूर रखते थे, लेकिन मुझे पता था कि मुझे अपने जीवन में इन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए बचपन से ही इनका सामना करना मुझे जीवन की बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत बनाता है.'
हन्ना ने ये भी कहा कि आमतौर पर जब कोई बच्चा विकलांगता के साथ पैदा होता है, तो माता-पिता उसके साथ बड़ा ही अजीब तरीके से व्यवहार करते हैं, लेकिन मेरे घर में मुझे अपने छोटे भाइयों के समान जिम्मेदारी और व्यवहार मिला.
ये भी पढ़ें- Optical Illusion Image: बैकयार्ड की इस तस्वीर में छिपी है बिल्ली, ढूंढने में छूटे धुरंधरों के पसीने!
ये भी पढ़ें- Watch: ओडिशा के कलाकार ने बनाया नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सैंड एनिमेशन, वीडियो वायरल