कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरो में रह रहे हैं. इन सब के बावजूद कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादियां कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. लॉकडाउन के बीच लखनऊ में दुल्हन और केरल में दूल्हा फंसे हुए थे और पंडित का कहना था कि अगले दो साल तक शादी की कोई भी तारीख नहीं है. इसके चलते उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए शादी कर ली.


दुल्हन अपने भाई और मां के साथ लखनऊ में थी, तभी लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वे वहां फंस गए. दुल्हन अंजना ने बताया, "मैंने केरल जाने के लिए 18 अप्रैल का टिकट बुक कराया था. लेकिन लॉकडाउन के चलते हवाई सेवा रद्द हो गई. परिवार के लोग इस विशेष दिन को छोड़ना नहीं चाहते थे और फैसला किया गया कि शादी ऑनलाइन कर लेंगे. दूल्हा नादेसन एक बैंक में काम करता है, जबकि अंजना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. शादी की सभी रस्में ऑनलाइन ही पूरी की गई. दूल्हे ने वीडियो कॉल में दुल्हन की तस्वीर के चारों तरफ मंगलसूत्र पहनाया.

आपको बता दें कि कोरोनावायरस को रोकने लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कई लोगों ने वीडियो कॉल के जरिए शादी की. इससे पहले भी एक कपल ने वीडियो कॉल के जरिए शादी की. दुल्हन दिल्ली में और दूल्हा मुंबई में था जबकि परिवार वाले और विदेश के दोस्त भी इस शादी में ऑनलाइन शामिल हुए. एक अन्य मामला, पटना की सादिया नसरीन और उत्तर प्रदेश के दानिश रज़ा ने मुस्लिम शादी की रस्मों के मुताबिक वीडियो कॉल के जरिए शादी की.