Lockdown में केरल के शख्स ने खुद बनाया प्लेन, अब परिवार के साथ कर रहा यूरोप की यात्रा
Trending Story: सोशल मीडिया पर केरला के एक परिवार की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में ये परिवार एक प्लेन के सामने खड़ा हुआ है. इस प्लेन का निर्माण परिवार के एक सदस्य ने ही किया है.
Man Built Plane In Lockdown: इस समय विमानन उद्योग कोविड -19 महामारी (Covid-19 pandemic) के प्रतिकूल प्रभाव से उबर रहा है. वहीं केरल (Kerala) का एक शख्स अपने परिवार के साथ खुद से बनाए हए प्लेन में यूरोप (Europe) की यात्रा कर रहा है. इस शख्स का नाम है अशोक अलीसेरिल थमारक्षण.
विमान का निर्माण अशोक अलीसेरिल थमारक्षण (Ashok Aliseril Thamarakshan) ने खुद किया था. मिली जानकारी के अनुसार केरल के अलाप्पुझा के मूल निवासी थमराक्षन को 4 सीटों वाले हवाई जहाज के निर्माण में लगभग 18 महीने लगे.
फोर्ड के लिए काम करते हैं अशोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 सीटों वाले विमान मॉडल 'स्लिंग टीएसआई' का नाम 'जी-दीया' रखा गया है, जिसमें दीया उनकी छोटी बेटी का नाम है. थमारक्षन अपनी मास्टर्स डिग्री हासिल करने के लिए 2006 में यूके चले गए और वर्तमान में वे फोर्ड (Ford) मोटर कंपनी के लिए काम करते हैं.
इन देशों की यात्रा कर चुके अशोक
बता दें कि थमारक्षण, जिनके पास पायलट का लाइसेंस है, अपने परिवार के साथ 4 सीटों वाले खुद के बनाए विमान में अब तक जर्मनी, ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि चार सीटों वाले सही विमान को खोजने में हुई इस मुश्किल ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान इस विषय पर शोध करने और घर में बने विमानों के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया था.
ये भी पढ़ें- Trending: डिजिटल आर्ट के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा क्या?
ये भी पढ़ें- Watch: लद्दाख में तेज बहाव को क्रॉस कर रहे बाइक चालक का अचानक बिगड़ा बैलेंस, बाल-बाल बची जान