Trending News: हमारे देश में 10वीं (10th Class) पास करना भी छात्रों के लिए काफी बड़ी बात होती है. आखिर हो भी क्यों ना, 10वीं पास करना भी कई छात्रों (Students) के लिए किसी जंग से कम नहीं होता. यही कारण है कि 10वीं कक्षा को पास करने के बाद छात्रों में बहुत ज्यादा खुशी होती है. छात्र बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद काफी उत्साहित होते हैं. माता-पिता को भी अपने अपने बच्चे की कामयाबी पर खुशी होती है, लेकिन केरल (Kerala) में एक छात्र 10वीं पास करने के बाद इतना खुश हो गया कि उसने कुछ ऐसा कर दिया जिससे हर कोई हैरान रह गया.


क्या है पूरा मामला?


केरल से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसकी शायद किसी ने कभी कल्पना भी ना की हो. यहां एक छात्र ने 10वीं कक्षा में पास होने पर सबसे अलग तरह से खुशी मनाई. सेलिब्रेशन का अंदाज़ देख हर कोई हैरान रह गया और काफी लोगों ने इसकी सराहना भी की. चलिए आपको समझाते हैं आखिर पूरा मामला है क्या?




केरल में जिष्णु उर्फ कुंजक्कू नामक एक छात्र ने 10वीं की परीक्षा पास करने पर खुद को बधाई दी. खुद को बधाई देने का आइडिया काफी अनोखा है ना. इस छात्र ने खुध को बधाई देने के लिए एक पोस्टर लगाया. इस पोस्टर में लिखा है, 'इतिहास कुछ लोगों के लिए रास्ता बनाता है और कहानी अब शुरू होती है.' 


शिक्षा मंत्री ने शेयर किया पोस्टर


केरल के इस छात्र का ये पोस्टर देख हर कोई हैरान है. शायद ही किसी ने कभी ये सोचा हो कि वो खुद को 10वीं पास होने पर ऐसे बधाई देगा. केरल के शिक्षा मंत्री वी. सिवानकुट्टी (V. Sivankutty) ने कुंजक्कू के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा, 'हम इस छात्र की पूरी मदद करेंगे और हमें उम्मीद है कि ये छात्र जीवन में बहुत सारी सफलता प्राप्त करेगा.' 


केरल के शित्रा मंत्री वी. सिवानकुट्टी ने छात्र के पोस्टर को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्ट पर अभी तक 8 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. पोस्टर को देख कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने छात्र के कदम की तारीफ की और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. 


ये भी पढ़ें- Watch: इस टीचर के पढ़ाने का तरीका है निराला, सभी को आ रहा है पसंद


ये भी पढे़ं- Watch : बिहार में लूटपाट के दौरान ज्वेलरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात