Kerala To Ladakh On Scooter: आज के दौर में लोग भागती-दौड़ती जिंदगी से एक ब्रेक लेने के लिए घूमना-फिरना पसंद करते हैं. इन लोगों के लिए घूमने (Travelling) का मतलब बस कहीं जाकर छुट्टियां (Holidays) बिताना होता है. लेकिन कुछ लोगों के लिए घूमना पैशन (Passion) होता है. ये लोग आराम के लिए नहीं, बल्कि नई जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए, नए लोगों से मिलने के लिए और खुद के मेंटल पीस के लिए घूमते हैं. इन लोगों की हर यात्रा एक अनुभव होती है. ऐसा ही एक खास अनुभव केरल (Kerala) के शख्स ने किया है.


केरल के इस शख्स ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ये शख्स 27 साल पुराने अपने चेतक स्कूटर (Scooter) से लद्दाख (Ladakh) की यात्रा करके आया है. आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि युवा बुलेट बाइक (Bullet Bike) या जीप (Jeep) पर लद्दाख की ट्रिप करना पसंद करते हैं, लेकिन केरल के इस घुमक्कड़ शख्स ने अपने स्कूटर से लद्दाख की यात्रा की है. केरल से लद्दाख स्कूटर पर, ये सुनने में ही काफी चौंकाने वाला लगता है.






केरल से लद्दाख तक की यात्रा के कई वीडियोज़ इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए हैं. कई वीडियोज़ को इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर ये शख्स स्कूटर पर सामान लादकर केरल से लद्दाख तक कैसे जा सकता है.


शख्स ने किया विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा


इंस्टाग्राम पर अपलोड किए एक वीडियो में ये शख्स विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाने का दावा भी कर रहा है. शख्स वीडियो में कहता है, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 150 सीसी से कम के वाहन के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा मोटर पास पार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मेरा सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.’ 


सोशल मीडिया स्टार बन गया ये जुनूनी ट्रैवलर 


सोशल मीडिया पर इस शख्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. केरल के इस शख्स ने ट्रैवलिंग के सारे वीडियोज़ vellakkomban नाम के हैंडल से पोस्ट किए हैं. इस युवक के वीडियोज़ को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आपने इज्जत कमाई है.’वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘स्कूटर से लद्दाख जाना हर किसी के बस की बात नहीं है.’


ये भी पढे़ं- Viral Video: खेलने आए थे Chess, लेकिन हाथ मिलाने में ही हो गए कन्फ्यूज!


ये भी पढे़ं- Viral Video: चलती बस ने जलाया लाइटर, वीडियो देख चौंक गए लोग