Trending: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, इतने का लगा जुर्माना
Viral News: सोशल मीडिया पर एक चालान की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स का बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण चालान किया गया है. ये काफी हैरान करने वाला है.
Challan For Driving Without Sufficient Fuel: ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने पर जुर्माना (Fine) होता है और इस बात की जानकारी हम सब लोगों को है, लेकिन क्या आपको इस बारे में पता है कि बाइक में कम पेट्रोल (Petrol) होने पर भी चालान हो सकता है. ये काफी हैरान करने वाला है, लेकिन हमारे देश में ऐसा भी हुआ है.
केरल (kerala) की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ये कारनामा कर दिखाया है. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में कम पेट्रोल होने पर चालक का चालान किया है. हमें इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जिस व्यक्ति का चालान हुआ है उसने खुद फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. चालान का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चलिए अब आपको विस्तार से इस मामले की जानकार देते हैं. दरअसल, घटना के वक्त बेसिल श्याम (Basil Shyam) काम पर जा रहे थे. वह एक तरफा सड़क पर विपरीत दिशा में गाड़ी चले रहे थे जब उनको एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोका.
250 रुपये का चालान हुआ
मिली जानकारी के अनुसार, बेसिल श्याम का पुलिस ने 250 रुपये का चालान काटा और उन्होंने विधिवत इसका पालन भी किया. हालांकि, अपने दफ्तर पहुंचने के बाद उन्होंने चालान देखा तो वो हैरान हो गए. चालान में लिखा था कि पर्याप्त ईंधन के बिना ड्राइविंग करने के लिए जुर्माना लगाया गया था.
फेसबुक पर बताई आपबीती
इसके बाद फेसबुक (Facebook) पर एक लंबी पोस्ट में बेसिल ने अपनी कहानी बताई. उन्होंने ये दावा किया कि वह कम ईंधन में गाड़ी नहीं चला रहा था और उसकी मोटरसाइकिल का टैंक लगभग हमेशा भरा रहता है. उन्होंने ये भी बताया कि चालान की तस्वीर वायरल होने के बाद एक अधिकारी का फोन भी आया. शख्स ने बेसिल को इस तरह के सेक्शन के अस्तित्व के बारे में बताया, लेकिन यह भी कहा कि यह दोपहिया और निजी वाहनों के लिए लागू नहीं है. यह केवल बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन पर लागू होता है.
ये भी पढ़ें- Trending: शख्स ने Google में नौकरी के लिए 39 बार किया आवेदन, हमेशा रिजेक्ट होने के बाद अब मिली नौकरी
ये भी पढ़ें- Lockdown में केरल के शख्स ने खुद बनाया प्लेन, अब परिवार के साथ कर रहा यूरोप की यात्रा