Kerala Wayanad Landslides Video: केरल के वायनाड में मंगलवार की सुबह भीषण तबाही मच गई. अचानक से आए सैलाब ने तकरीबन 22000 की जनसंख्या वाले चार गांवों को पूरी तरह से उजाड़ के रख दिया. इस तबाही के तूफान में अब तक 156 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं 100 से भी ज्यादा लोग अभी भी लापता है. लगातार बारिश होने की वजह से राहत और बचाव के काम में भी काफी मुश्किल आ रही है.
लेकिन इसके एनडीआरएफ, कोस्ट गार्ड, सीएपीएफ और अन्य सुरक्षा बल मिलकर जी जान से लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी इस भयंकर तबाही के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं तो साथ ही राहत बचाव कार्य किस तरह किया जा रहा है. इसके भी वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. तबाही के मंजर के यह वीडियो देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा.
केरल के वायनाड में सैलाब से मची तबाही का मंजर इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. एक्स पर @Gokerala_ नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में आपको एनडीआरएफ और राहत बचाव दल की और भी टीमें लोगों की सहायता करती हुईं दिखाई दे रही हैं. तो लोगों के आसपास काफी कटे हुए पेड़ों का ढेर नजर आ रहा है.
तो वहीं दूर पानी के बहाव में बीच में एक कार फंसी हुई दिखाई दे रही है. आसापास सैलाब में टूटे घरों का मलबा पड़ा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में वायनाड की स्थिति देखकर ही सैलाब कितना भयंकर था इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस वीडियो को इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने आधिकारिक एक्स पेज @IndiaCoastGuard से शेयर किया है. वीडियो में वायनाड में हुई तबाही के बाद कोस्ट गार्ड की टीम रस्सी के सारे मलबे को हटाने की कोशिश कर रही है. सैलाब के चलते जमीन पर दूसरी मशीन चलाना आसान नहीं है इसीलिए बचाव दल को खुद ही सारे काम करने पड़ रहे हैं.
इस वीडियो को @AbGeorge_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करने वाले शख्स ने लिखा है 'घर से सिर्फ़ 50 मीटर की दूरी पर कुछ पड़ोसी लापता हैं.. विलंगड (कोझिकोड जिला, केरल) के यह दृश्य हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दमकल और पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. पूरा इलाका अलग-थलग है.'
इस वीडियो को एक्स पर @Gabbar0099 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक दुकानदार वायनाड में मची तबाही से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए अपनी दुकान का सामान दे रहा है. सरकार के साथ-साथ आम जनता भी एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रही है.
एक्स पर @pavioffcl अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में केरल के वायनाड की तबाही का मंजर साफ दिख रहा है. एरियल व्यू द्वारा आपको देखने मिल रहा है. किस तरह पेड़ टूट के बिखरे पड़े हैं. जहां बीच में कुछ वाहन भू पेड़ों में फंसे हुए दिख रहे हैं. चारों ओर पानी का सैलाब ही सैलाब दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल, चप्पल निकालकर युवक को पीटने लगा शख्स