Trending News: केएफसी आउटलेट ने कश्मीर को बताया भारत का अभिन्न अंग, ट्विटर पर मिली सराहना
Trending News: केएफसी की भारतीय शाखा ने कश्मीर पर दिए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है. वहीं एक भारतीय केएफसी आउटलेट ने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया है. जिसे लेकर केएफसी की सराहना हो रही है.
Trending News In Hindi: KFC की पाकिस्तान शाखा ने सोशल मीडिया पर कश्मीर संबंधी पोस्ट को लेकर भारतीय लोगों में नाराजगी पैदा कर दी थी. जिसके बाद कश्मीर संबंधी पोस्ट को लेकर केएफसी ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है. हालांकि, केएफसी की भारतीय शाखा ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किए जाने को लेकर अपनी ओर से माफी मांग ली है. वहीं केएफसी आउटलेट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
तस्वीर में पीओके सहित पूरे कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया गया है. जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स तेजी से केएफसी आउटलेट की सराहना करने के साथ ही ट्विटर पर हैशटैग 'केएफसी इंडिया' ट्रेंड कर रहा है. जिसे लेकर लगातार यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केएफसी इंडिया का यह माफ़ी मांगने का एक उचित तरीका है, हुंडई को भी यही काम करने की ज़रूरत है.
#kfcindia
— ニキル (@nikiru17) February 15, 2022
This is a proper way to apologise hyundai also need do same thing. pic.twitter.com/sbcvPqp5yu
बता दें कि MNC फूड चेन KFC ने सोशल मीडिया पर कंपनी की पाकिस्तान स्थित फ्रेंचाइजी की पोस्ट में कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया गया था. जिसके बाद ट्विटर पर केएफसी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘हम उस पोस्ट के लिए दिल से माफी मांगते हैं, जिसे देश के बाहर से केएफसी के कुछ सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया. हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’’
Power of Unity #kfcindia pic.twitter.com/32Ipf4eexR
— Sudarshan 😎 (@ApkaSud) February 15, 2022
फिलहाल MNC फूड चेन KFC को पिछले साल पाकिस्तान में कश्मीर एकजुटता दिवस पर सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारतीय ट्विटर पर बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा था. डोमिनोज पिज्जा और पिज्जा हट जैसी अन्य श्रृंखलाओं का भी उनकी पाकिस्तानी शाखाओं द्वारा लगाए गए समान संदेशों के कारण हैशटैग 'बॉयकॉटडोमिनोस' के साथ बहिष्कार किया जा रहा था.
वहीं अब KFC के माफी मांगने और पीओके सहित पूरे कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताए जाने के बाद भारत में सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर उसकी सराहना करते दिख रहे हैं.
It's all about learning from your mistakes. #kfcindia #KashmirAgainstTerror #Kashmir https://t.co/5M59egDdYJ
— Hardik (@thestablestoic) February 15, 2022
#kfcindia
— Kunalkurle_online (@Kunalkurle7) February 15, 2022
This is a proper way to apologise hyundai also need do same thing.#kfcindia pic.twitter.com/jt7OtiBfyu
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पटरी पर गिरी युवती को बचाने के लिए शख्स ने लगाई जान की बाजी, चलती ट्रेन के नीचे कूदकर ऐसे बचाई जान
Watch: इंसान तो इंसान, इस बकरे को भी लगी नशे की लत, देखिये कैसे मुंह से निकाल रहा धुएं के छल्ले