Trending Baby Kid Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जिनमें बच्चों से उनके माता-पिता की बातचीत (Conversation with parents) को कैप्चर किया जाता है. इन बच्चों की हरकतें और बातें इतने मासूम होते हैं कि आसानी से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो (Instagram Video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चे को दिखाया है जो अपनी मां से बातचीत कर रहा है. वीडियो में ये बच्चा अपनी माँ के पास दौड़ता हुआ आता है और कहता है कि वह सो नहीं सकता क्योंकि उसे एक सब्जी से डर लगता है.
वीडियो देखिए:
देखा आपने कैसे अपनी मां के पूछने पर बच्चा बताता है कि उसको ब्रोकोली (Vegetable Broccoli) से डर लगता है इसीलिए वो सो नहीं पाता है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया है और इतनी जल्दी इस 5.3 मिलियन से अधिक बार देखा (5.3 Million Views) जा चुका है. पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी ए रहे हैं. एक इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर ने लिखा, "क्यूट" एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ""हे भगवान, अब तक का सबसे प्यारा डर,"
ये भी पढ़ें:
Viral Video: चॉपस्टिक से खाना नहीं खा पा रहा था बच्चा तो रोने लगा, यूजर्स बोले- हाथ से खा लो
Viral Video: बच्चे की बर्थडे पार्टी में घुसा काला भालू, कपकेक खाकर जमकर उड़ाई दावत