शॉपिंग मॉल में बच्चे ने चेक किया ट्रिमर, हैरतअंगेज अंदाज में उड़ा दिए सिर के बाल
Viral Video: शॉपिंग मॉल में ट्रिमर को चेक कर रहे बच्चे का वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें वह ट्रिमर को लेने से पहले उसे चेक करने के लिए अपने ही बालों को काटते नजर आ रहा है.
![शॉपिंग मॉल में बच्चे ने चेक किया ट्रिमर, हैरतअंगेज अंदाज में उड़ा दिए सिर के बाल Kid is seen cutting his own hair to check trimmer before taking it in viral video शॉपिंग मॉल में बच्चे ने चेक किया ट्रिमर, हैरतअंगेज अंदाज में उड़ा दिए सिर के बाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/8ede2d0511f4c17318ac0cb4290d49941682401427152212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कई बेहतरीन और फनी वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी को गुदगुदाने पर मजबूर करते देखा जा रहा है. जिसमें एक छोटे बच्चे की करतूत देख कोई भी अपनी हंसी को काबू में किए बिना नहीं रह पा रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आमतौर पर शॉपिंग के दौरान हम किसी भी चीज को पूरी तरह से जांच कर लेते हैं. ऐसे में अगर कोई गलत सामान साथ ले जाए तो उसे बड़ा दुख होता है. फिलहाल लोगों को बाजार में सामान लेने से पहले उसे पूरी से चेक करते जरुर ही देखते हैं. ऐसा ही नजारा एक वीडियो में देखने को मिला है. जिसमें एक छोटे से बच्चे को शॉपिंग मॉल के अंदर ट्रिमर को चेक करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह कुछ ऐसा कर देता है. जिसका किसी को अंदेशा भी नहीं होता है.
— NO CONTEXT HUMANS 👤 (@HumansNoContext) April 24, 2023
बच्चे ने सिर पर चलाया ट्रिमर
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे को काउंटर पर लगे एक ट्रिमर को उठाने के बाद उसे ऑन करते देखा जा रहा है. जब ट्रिमर ऑन हो जाता है तो वह बच्चा उसकी क्षमता को चेक करने के लिए ट्रिमर को अपने बालों फिरा देता है. जिससे उसके बाल कट जाते हैं. उसी दौरान उसकी मां बच्चे को ऐसा करते देख लेती है और तेजी से दौड़कर आती है और उसके हाथ से ट्रिमर को दूर कर देती है. फिलहाल तब तक देर हो चुकी होती है और बच्चे के सिर के बाल कट गए होते हैं.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
वीडियो में बच्चे की मां को उसके सिर को देख कर जोर-जोर से हंसते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह उसके सिर की जांच करती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.4 मिलियन तकरीबन 54 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि बच्चों को इस तरह से मॉल में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चा पहले इस्तेमाल कर फिर उस पर विश्वास करना चाहता था.
यह भी पढ़ेंः हवाबाजी करना लड़की को पड़ा भारी, स्टाइल मारते ही जमीन पर आ गिरी...देखिए वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)