अपने टॉकिंग टॉय से बात कर रहा है मासूम बच्चा, Video देख हंसी आ जाएगी
Viral Video: अपने टॉकिंग कैक्टस टॉय के साथ बातचीत करते मासूस बच्चे का एक बेहद रोचक और मजेदार वीडियो सामने आया है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
![अपने टॉकिंग टॉय से बात कर रहा है मासूम बच्चा, Video देख हंसी आ जाएगी kid playing with talking cactus toy funny viral video अपने टॉकिंग टॉय से बात कर रहा है मासूम बच्चा, Video देख हंसी आ जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/58f7f46e223c6e5f87778e43a3387b051674720174284452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Baby Video: टॉकिंग कैक्टस टॉय (Talking Cactus Toy) ने अपनी दिलचस्प विशेषताओं की वजह से बच्चों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. कांटे की तरह दिखने वाले ये खिलौना बोलता भी है यानी इसमें रिकॉर्डिंग होती है और ये आपकी कही बातों को रिपीट भी करता है. ऐसे ही एक खिलौने से खेलते एक बच्चे के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिन बना दिया है.
वीडियो में एक छोटे मासूम बच्चे को अपने घर के फर्श पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिसके पास ही एक कैक्टस की तरह दिखने वाला खिलौना (Talking Cactus Toy) रखा रहता है. ये बच्चा लगातार अपने इस टॉय से बातचीत करता हुआ नजर आता है. ऑनलाइन यूजर्स को बच्चे की ये अदा काफी पसंद आ रही है. टॉकिंग कैक्टस के खिलौने से खेलते बच्चे का ये मजेदार वीडियो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा.
वीडियो देखिए:
Baby has an in depth conversation with a talking cactus toy 🌵🍼😂#ViralHog #Babies #Cute #Funny pic.twitter.com/xmQSP0T8PR
— ViralHog (@ViralHog) January 24, 2023
वायरल है बच्चे का ये वीडियो
अपने टॉकिंग टॉय से बात करते इस मासूम बच्चे के वीडियो ने आपका दिल पिघला दिया होगा और आप हंसने पर भी मजबूर हो गए होगें. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि ये खिलौना लगातार बच्चे की बात को दोहराता है, जिसे देख बच्चा भी हैरान रह जाता है, लेकिन उससे बातचीत रखना जारी रखता है. इस रोचक क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे वायरलहॉग नामक आईडी ने अपलोड किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "बेबी की बात करने वाले कैक्टस के खिलौने के साथ गहन बातचीत है” इस वीडियो ने अब तक लाखों व्यूज जमा कर लिए हैं और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
26 जनवरी के दिन क्यों ट्रेंड कर रहा है Independence Day, क्या है इसके पीछे की वजह..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)