बिल्लियों के साथ खेल रहा था बच्चा, मां ने बना लिया उसका क्यूट Video
Viral Video: मां ने पालतू बिल्लियों के साथ खेलते हुए अपने बच्चे का वीडियो बनाया है जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.
![बिल्लियों के साथ खेल रहा था बच्चा, मां ने बना लिया उसका क्यूट Video Kid plays with pet cats mother has recorded the cute moment viral video on social media बिल्लियों के साथ खेल रहा था बच्चा, मां ने बना लिया उसका क्यूट Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/4d233b2f99a0e5e74450c08c5fa98e9e1664530535076452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Cat Video: स्मार्टफोन के आ जाने से पैरेंट्स न सिर्फ अपने बच्चों की दिलचस्प हरकतें रिकॉर्ड करते है बल्कि उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर देते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने क्यूट होते हैं जिनको देखकर दिन भर की थकान छू मंतर हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो एक मां ने अपने बच्चे का रिकॉर्ड किया है जो अपनी पालतू बिल्लियों के साथ खेल रही है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में घर के अंदर एक बच्चे को अपनी पालतू बिल्लियों के साथ खेलता देख सकते हैं. ये बच्चा हाथ में कोई खिलौना लिए रहता है और जमीन पर लेटी अपनी बिल्ली को उससे छेड़ता है. बच्चे की इस हरकत से शायद बिल्ली को गुदगुदी लग रही होती है जिसे वो एंजॉय करते वीडियो में दिखाई देती हैं. वहीं दो और पालतू बिल्लियां भी मौजूद होती हैं जो इस बच्चे के साथ एक अच्छा समय बिताते दिखाई देती हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
लोगों को वीडियो आया पसंद
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "डेकेयर से घर आने पर सबसे पहले ब्लॉसम करता है बिल्लियों के साथ खेलना." कैप्शन में बताया गया है कि बच्चा डेकेयर से लौटने के बाद पालतू बिल्लियों के साथ खेलता है जो वीडियो में देखा भी जा सकता है. बच्चे के साथ बिल्ली को देखना काफी रोचक है और ये वीडियो को और भी ज्यादा खास बना देता है. वीडियो को 21 सितंबर को शेयर किया गया था और इसे 67,000 व्यूज़ मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो बहुत क्यूट लग रह है.
ये भी पढ़ें:
डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)