Video: चालू स्कूटी में आगे खड़े बच्चे ने दे दिया एक्सीलेटर...अगल ही पल हो गया भयानक हादसा
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा स्कूटी पर आगे खड़ा है और उसके हैंडल से खेल रहा है, जबकि पिता बेफिक्र होकर उसके पीछे ही बैठा है. अगले पल वीडियो में जो होता है वो आपको चौंका देगा.
![Video: चालू स्कूटी में आगे खड़े बच्चे ने दे दिया एक्सीलेटर...अगल ही पल हो गया भयानक हादसा kid plays with scooty accelerator met with accident father shocking viral video Video: चालू स्कूटी में आगे खड़े बच्चे ने दे दिया एक्सीलेटर...अगल ही पल हो गया भयानक हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/99594448f7b7495e2a63f301d51cd54d1671607597112452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: स्कूटर और मोटरसाइकिल की तुलना में स्कूटी को चलाना थोड़ा आसान होता है, क्योंकि इसमें गियर बदलने का झंझट नहीं होता है. स्कूटी का बस एक्सीलेटर घुमाओ और ये सरपट दौड़ने लगती है. ऐसे में अगर बच्चे स्कूटी पर आगे खड़े हों तो चलाने वाले को दो बातें हमेशा ध्यान रखना चाहिए, पहली कि इंजन बंद हो या फिर स्कूटी का कंट्रोल चलाने वाले के हाथ में हो, क्योंकि जरा सी लापरवाही ही बड़े हादसे को दावत देती है, जैसा कि आप इस दर्दनाक वीडियो में देख सकते हैं.
ये सभी जानते हैं कि स्कूटी का सिर्फ एक्सीलेटर घुमाओ और वो चल पड़ती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसी घटना सीसीटीवी कैमरे पर कैप्चर हुई है जो आपकी आंखें खोल देगी. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की स्कूटी खड़ी है और उस पर एक पिता सवार है, जबकि बच्चा उस पर आगे ही खड़ा है. स्कूटी का इंजन चालू है, लेकिन ये खड़ी हुई है. तभी अचानक स्कॉटी पर आगे खड़ा ये बच्चा खेल खेल में एक्सीलेटर घुमा देता है, जिससे स्कूटी कंट्रोल खो देती है और तेज़ी से आगे जाकर गिर जाती है.
वीडियो देखिए:
Mistake 1: No helmets
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) December 19, 2022
Mistake 2: Bike tuned on, unsupervised and kid standing in front holding the accelerator.pic.twitter.com/8QbyyBfy1f
वायरल है ये वीडियो
वीडियो को हाल ही में 19 दिसंबर को "@imvivekgupta" नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. पोस्ट के साथ ही दिए गए कैप्शन में लिखा है कि जब कोई बच्चा स्कूटी पर सवार हो तो स्कूटी को रोकने के बाद उसका इंजन जरूर बंद कर दें, नहीं तो यह घटना आपके साथ भी हो सकती है. इस यूजर ने दावा किया है कि ये घटना महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद हम उम्मीद है कि लोग इसे सबक लेते हुए अपने वाहन पर अपना पूरा कंट्रोल रखेंगे.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)