Kid's live reporting video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है. आए दिन किसी न किसी टॉपिक को लेकर वीडियो वायरल होते रहते हैं. आजकल छोटे बच्चों द्वारा कई परेशानियों को लेकर रिपोर्टिंग करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में बच्चों की हिम्मत और उनके बोलने का तरीका देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. कुछ दिन पहले छोटी बच्ची द्वारा रिपोर्टिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने सड़क की समस्या को बताया था. ऐसी ही एक छोटे बच्चे द्वारा लाइव रिपोर्टिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे की रिपोर्टिंग वाकई काबिल-ए-तारीफ है. 


लाइव रिपोर्टिंग कर बच्चे ने बताई सड़क की समस्या
वीडियो में एक छोटा बच्चा कैमरे के सामने नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चा अपनी समस्या को लेकर सरकार से अपील कर रहा है. बच्चा सड़क के गड्ढों को सही करने की सरकार से गुहार लगा रहा है और बता रहा है कि सड़क पर गड्ढे होने से उन्हें कितनी परेशानी होती है. वीडियो में बच्चा सड़क पर घूम रहे जानवरों की समस्या को भी बताता है. सब कुछ सही चल रहा होता है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर बच्चा भी डर जाता है. दरअसल रिपोर्टिंग के दौरान मोहल्ले में मौजूद एक कुत्ता उसके पीछे पड़ जाता है. जिसे देखकर लड़का कैमरा लेकर ही भाग निकलता है लेकिन उसने अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी. वीडियो देखकर आप भी बच्चे की हिम्मत की दाद देंगे.


देखें वीडियो: 






वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट
वायरल वीडियो में बच्चे ने अपने वीडियो में अपना नाम मेहान सिंह कोठारी बताया, जो सेंट पॉल स्कूल में पढ़ता है और शेली नगर में रहता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  इंस्टाग्राम पर Idioticnation नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सरकारी कुत्ते पीछे पड़ गए'.


यह भी पढ़ें: Watch: अकेले भैंसे से पंगा लेना शेरों के झुंड को पड़ा भारी, कर दी ऐसी हालत, खुद ही देखें ये वीडियो


यह भी पढ़ें: Watch: तेजी से आ रही मेट्रो के सामने महिला को दिया धक्का, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची जान